Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स 2017, Day 1: बिखरने लगा है दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का जलवा

    रेड कारपेट पर दीपिका का यह लुक देख कर आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे। उनका आइकोनिक मिडल पार्टेड और हल्के ट्विस्टेड बाल भी इस लुक पर सूट हो रहे है।

    By ShikhasEdited By: Updated: Thu, 18 May 2017 12:23 PM (IST)
    कान्स 2017, Day 1: बिखरने लगा है दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का जलवा

    मुंबई। कान्स फ़िल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है और दीपिका पादुकोण ने पहले ही दिन से अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। प्रेस मीट के लिए ज़ोहाना ओर्टिज़ के रेड गाउन के बाद दीपिका का रेड कारपेट लुक देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड था और इस एक्साइटमेंट के लेवल को दीपिका ने बरकरार रखते हुए अपनाया बेहद खुबसूरत मार्चेसा शीर गाउन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! दीपिका का यह लुक आपको दीवाना कर देगा। मार्चेसा का यह शीर गाउन उनकी टोन्ड बॉडी पर खूब फब रहा था। वन-शोल्डर के इस गाउन को दीपिका ने बहुत ही स्टाइलिश और इजी तरीके से कैरी किया। 

    यह भी पढ़ें:

    रेड कारपेट पर दीपिका की इस तस्वीर से आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे। उनका आइकोनिक मिडल पार्टेड और हल्के ट्विस्टेड बाल भी इस लुक पर सूट हो रहे है।

    अपने लुक को पूरा करने के लिए दीपिका ने पहने डायमंड इअरिंग और उसके साथ मैच करती हुई डायमंड रिंग जिसपर पर्पल स्टोन लगा हुआ है। ऑउटफिट को मैच करती हुई उनकी यह नेलपेंट भी बहुत खुबसूरत लग रही है।

     

    मैरून और पर्पल के शेड्स को मिलाकर बने शेड की इस लिपस्टिक और बिलकुल परफेक्ट मेकअप की तारीफ भी बहुत ज़रूरी है। लाइट-स्मोकी आईज भी कुछ कम नहीं है।