Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब हाथी, घोड़ा और बाबा पहुंचे बैंक, देखिये बैंकचोर का फर्स्ट लुक

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 10:50 AM (IST)

    ये तीनों आपको हंसाने 16 जून 2017 को आने वाले हैं, देखिये टीज़र पोस्टर- ...और पढ़ें

    Hero Image
    जब हाथी, घोड़ा और बाबा पहुंचे बैंक, देखिये बैंकचोर का फर्स्ट लुक

    मुंबई। यश राज फ़िल्म एक बार फिर आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं और इस बार उनका साथ दे रहे हैं रितेश देशमुख। अपनोई कॉमेडी टाइमिंग और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले रितेश इस फ़िल्म के टायटल की तरह बैंक-चोर बने है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले नहीं बल्कि उनके साथ हाथी और घोडा भी है। अगर आप हमारी बात से कन्फ्यूज़ हो रहे हैं तो देखिये इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक। जिसमें रितेश बाबा के भेस में हाथ में बन्दूक लिए शायद अब बैंक लूटने ही वाले हैं।

    इसे भी पढ़ें- 'पैडमैन' की शूटिंग करते-करते अक्षय कुमार क्यों खोदने लगे गड्ढा, पढ़ें ये ख़बर 

    बैंक-चोर में रितेश के साथ विवेक ओबेरॉय और रेहा चक्रवती भी है। ये तीनों मिलकर बैंक लूटने का मजेदार प्लान बनाते है जो एक एंटरटेनिंग किस्सा बन जाता है। ये तीनों आपको हंसाने 16 जून 2017 को आने वाले हैं, देखिये टीज़र पोस्टर-