Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी टाउन अभिनेत्रियों का डेनिम लव, इन 5 तरीकों को आप भी अपना सकते हैं

    सोनम कपूर, कंगना रनौत, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडिस... इनसे सीखिए डेनिम इस्तेमाल करने के नए तरीके!

    By ShikhasEdited By: Updated: Tue, 30 May 2017 02:26 PM (IST)
    बी टाउन अभिनेत्रियों का डेनिम लव, इन 5 तरीकों को आप भी अपना सकते हैं

    मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन को बहुत ही सीरियस लिया जाता है। कुछ ट्रेंड चल जातें हैं तो उन्हें आए दिन लोग कैरी करते हुए दिखेंगे और कुछ ट्रेंड्स ऐसे भी हैं जिनकी एक्सपायरी डेट ही नहीं है। ऐसे ही फॉरएवर ग्रीन ट्रेंड है डेनिम का। हर दौर पर सलेब्स ने इसे अलग अलग ढंग से अपनाया है, 90s में डेनिम को हाई वेस्ट जीन्स और बेल्टेड जम्पसूट के साथ अपनाया गया। दिल तो पागल है की करिश्मा कपूर और रंगीला की उर्मिला मातोंडकर के डेनिम लुक्स तो आपको याद ही होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेनिम ने कभी फैशन इंडस्ट्री को बाय नहीं कहा। आपको बता दें कि आज भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां डेनिम से ख़ूब प्यार करती है, फर्क सिर्फ़ इतना है कि उन्होंने डेनिम को इस्तेमाल करने के नए स्टाइल ढूंढ लिए हैं। यें हैं डेनिम को इस्तेमाल करने के टॉप 5 आइडियाज़, बॉलीवुड अभिनेत्रियों के इन स्टाइल को अप भी अपना सकतीं हैं-

    1. सोनम कपूर 

    सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्ता हैं और डेनिम को डेनिम साड़ी बनाने का ट्रेंड सिर्फ़ यही ला सकतीं हैं। क्रॉप हाई शोल्डर टॉप के साथ डेनिम धोती पैन्ट्स और डेनिम दुपट्टा! 

    यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर के भाई ईशान के साथ जब नज़र आयीं श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें

    2. जैकलिन फर्नांडिस 

    जैकलिन की ये तस्वीर आपको डेनिम जैकेट का इस्तेमाल करने का एक नया आईडिया दे रही है, है ना? मिनी प्रिंटेड ड्रेस के साथ आप डेनिम जैकेट को कैरी करके डिफरेंट फील कर सकते हैं।

    3. कंगना रनौत 

    हाई वेस्ट का ज़माना अब भी बरकरार है, कंगना की तरह आप भी प्लेन टीशर्ट के साथ इस डेनिम शॉर्ट्स को कैरी कर सकतें हैं। फिर कंगना जैसा स्वैग तो अपने आप आ जाएगा।

    4. सोनाक्षी सिन्हा 

    डेनिम को इस तरह अपनी कमर पर बांध कर आप एक कूल लुक भी अपना सकतें हैं। वैसे तो सोनाक्षी ने वाइट शॉर्ट्स पहने हैं मगर इसकी जगह आप नार्मल पैन्ट्स या डेनिम भी कैरी कर सकतें हैं।

    5. नेहा धूपिया 

    नेहा का डेनिम लव तो काफ़ी गहरा लगता है। नेहा ने इस तस्वीर में तीन अलग अलग तरीके से डेनिम को कैरी किया है। स्टार प्रिंटेड डेनिम जीन्स के साथ लाइट डेनिम जैकेट, रिग्ड डेनिम लूज़ जीन्स और हमारा फेवेरेट शोर्ट डेनिम टायिंग शर्ट!