Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर के बेटेे हुए शर्मिंदा जब पापा के बारे में पूछ लिया गया ये सवाल

    By ManojEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 08:58 AM (IST)

    हर्ष की माने तो ये बातें इतनी पुरानी हैं जब वो पैदा भी नहीं हुए थे। तो ऐसे में उन्हें कुछ बातें तो पता हैं लेकिन बहुत सी जानकारी नहीं है।

    मुंबई। कोई जरुरी नहीं कि अपने पिता के काम से जुडी हर बात उनके बेटे को जानना जरुरी ही है लेकिन अनिल कपूर का फेमस डायलॉग 'झक्कास' किस फिल्म का है, इसका जवाब देना हो तो हर्षवर्धन कपूर को सांप सूंघ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में फिल्म मिर्ज़िया के एक इंटरव्यू के दौरान हर्ष को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब उनसे ये पूछ लिया गया कि उनके पिता का फेमस डायलॉग झक्कास किस फिल्म का है? हर्ष इसका जवाब ही नहीं दे पाए। पहले तो हर्ष ने सोचना शुरू किया फिर अलग अलग तरह के जवाब दिए लेकिन एक भी सही नहीं था। आखिर तक वो ये बता नहीं पाए कि झक्कास , अनिल कपूर की फिल्म युद्ध का है। इतना ही नहीं हर्ष तो उस फिल्म का भी नाम नहीं बता पाए जिसमे बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ पापा अनिल कपूर ने काम किया था। इस सवाल के जवाब में भी हर्ष फिसड्डी साबित हुए। बाद में हर्ष ने ये माना कि उनके लिए ये मूवमेंट बेहद एम्बरसिंग है। गौरतलब है कि अनिल ने हिंदी सिनेमा के दो लीजेंड्स के साथ शक्ति में काम किया था।

    सेंसर से डरे 'सात उचक्के' , पहले ही हटा दिए ये सीन

    हर्ष की माने तो ये बातें इतनी पुरानी हैं जब वो पैदा भी नहीं हुए थे। तो ऐसे में उन्हें कुछ बातें तो पता हैं लेकिन बहुत सी जानकारी नहीं है।