Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्‍नी' ने इस क्‍यूट तरीके से करीना को किया बर्थडे विश

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 04:32 PM (IST)

    'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्‍नी' बनकर हर्षाली मल्‍होत्रा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। करीना कपूर के बर्थडे पर उन्‍होंने क्‍यूट तरीके से विश किया है।

    मुंबई (जेएनएन)। करीना कपूर का आज बर्थडे है और इस मौके पर 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' बनकर दर्शकाें का दिल जीतने वालीं हर्षाली मल्होत्रा ने बेहद क्यूट तरीके से उन्हें विश किया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसके साथ लिखा है "Happy birthday...#kareenakapoorkhan auntie ... #Harshaalimalhotra #lovemywork."

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम के साथ इस कारण सलमान नहीं करना चाहते थे 'प्रेम रतन धन पायो'

    Happy birthday...#kareenakapoorkhan auntie ...😘😘 #Harshaalimalhotra #lovemywork

    A photo posted by Harshaali Malhotra Official🔵 (@kajalmalhotra_80) on

    अजय देवगन ने पहली बार पर्दे पर हीरोइन को इस तरह किया किस, देखें वीडियो

    आपको बता दें कि हर्षाली का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मां हैंडल करती हैं। वैसे इससे पहले हर्षाली ने कट्रीना कैफ को भी कट्रीना आंटी कहा था, मगर उनके फैंस को यह अच्छा नहीं लगा था और लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था। अब देखते हैं कहीं हर्षाली द्वारा करीना को आंटी कहे जाने पर भी विवाद ना हो जाए।