Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिमरन विवाद पर अब भड़के हंसल मेहता, मामला कंगना के क्रेडिट का

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 01:27 PM (IST)

    हंसल मेहता ने एक लम्बा पोस्ट लिखा है - " हां मैं दोषी हूं, फिल्मों को स्पेशल बनाने में योगदान देने वालों को क्रेडिट दे कर। आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।

    सिमरन विवाद पर अब भड़के हंसल मेहता, मामला कंगना के क्रेडिट का

     मुंबई। फिल्म सिमरन में राइटर के तौर कंगना रनौत को क्रडिट दिए जाने को लेकर लेखक अपूर्व असरानी के लगाए गए इल्ज़ाम पर हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर उन्होंने खूब खरी खोटी सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लेखक अपूर्व असरानी दिनों कहा था कि फिल्म सिमरन की स्क्रिप्ट उन्होंने लिखी है लेकिन कंगना रनौत को क्रेडिट दे दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने एक लम्बा पोस्ट लिखा है - " हां मैं दोषी हूं, फिल्मों को स्पेशल बनाने में योगदान देने वालों को क्रेडिट दे कर। आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा। लेकिन आपके डेस्परेशन और सिम्पैथी हासिल करने वाली तरकीबों से मेरी फिल्म को नुकसान होने वाला नहीं है। मेरी रीढ़ की हड्डी मजबूत हो या कमजोर वो सिर्फ मेरी फिल्म के लिए है। मैं सोशल मीडिया पर लगाए जाने वाले आरोपों, शोर शराबे या किसी तरह के ब्लैकमेल से प्रभावित होने वाला नहीं हूं। मुझे फिल्मों के लिए प्यार और इज़्ज़त से काम करने वाले अपने सहयोगियों के अलावा किसी और को सफाई देने की जरुरत नहीं है। और इस तरह के मामले में कूदने वालों को मेरी मुफ्त सलाह है कि जाओ अपना काम करो। एक फिल्म को बनाने में की जाने वाले दर्द और तकलीफ को महसूस करो और फिर उसका क्रेडिट लो।"

    यह भी पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का यह होगा एजेंडा

     

    अपूर्व ने भी हंसल की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है कि जितनी बार उन्होंने ' मेरी फिल्म ' का इस्तेमाल किया है अगर उतनी बार सच्ची बताई होती तो आज वो इस अपमानजनक परिस्थिति में नहीं होते।