Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के घर भी पधारे गणपति बप्‍पा, देखें एक झलक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 07:41 PM (IST)

    सलमान खान के डिजाइनर एश्‍ले रेबेलो ने उनके घर पधारे गणपति बप्‍पा की तस्‍वीर शेयर कर उनकी झलक दिखलाई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश भर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है। सलमान खान के घर भी गणपति बप्पा पधार चुके हैं। हर साल की तरह इस साल भी खान परिवार में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जा हा है। मगर सलमान इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि इस वक्त वो अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के लिए मनाली में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दीपिका का अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड से हो गया सामना, फिर जानिए क्या हुआ

    सलमान के डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने उनके घर पधारे गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर कर उनकी झलक दिखलाई है। साथ ही अपनी गैर मौजूदगी की जानकारी भी दी है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “#ganpati bapa at the khan house #faith#love #hope and missing ganpati this time cause in Manali with Salman”

    #ganpati bapa at the khan house #faith#love #hope and missing ganpati this time cause in Manali with Salman

    A photo posted by Ashley Rebello (@ashley_rebello) on

    सरोगेसी से जन्मेे बेटे को मां जैसा प्यार देते तुषार कपूर, देखें प्यारी तस्वीरें