Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिवील हुआ रणबीर-कटरीना की फ़िल्म जग्गा जासूस से सयानी गुप्ता का फर्स्ट लुक

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 04:41 PM (IST)

    स्कूल ड्रेस, दो चोटी और चेहरे पर मासूमियत...आखिर सयानी ने यह कैसे किया?

    रिवील हुआ रणबीर-कटरीना की फ़िल्म जग्गा जासूस से सयानी गुप्ता का फर्स्ट लुक

    मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फ़िल्म जग्गा जासूस के बारे में सुनते ही लगता है कि अब इसकी नई रिलीज़ डेट सामने आएगी मगर रिलीज़ डेट के अलावा इस फ़िल्म से जुड़ी एक और चीज़ है जो इन दिनों सुर्ख़ियों तक की छलांग मार रही है और वो है इस फ़िल्म में एक अहम् भूमिका निभाने वाली सयानी गुप्ता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि सयानी इस फ़िल्म में 14 साल की लड़की का किरदार निभा रहीं है। 31 साल की सयानी का 14 साल की लड़की का किरदार निभाना, यह सोच कर हम चौंक जाते है, है ना? लेकिन, अब आपको और चौंकाने के लिए रिविल हुआ है उनका जग्गा जासूस से फर्स्ट लुक! सच में, आप चौंक जाएंगे और कहेंगे कि सयानी ने यह कैसे किया?

    स्कूल ड्रेस, दो चोटी और चेहरे पर मासूमियत...आखिर सयानी ने यह कैसे किया? खैर, फ़िल्म जग्गा जासूस की बात की जाए तो इसकी रिलीज़ डेट अब तक तय नहीं हुई है मगर, आखरी बार यह ख़बर थी कि इसे अगले साल 2018 में रिलीज़ किया जाएगा।