Move to Jagran APP

Exclusive : हर Birthday पर आमिर ख़ान को मां से मिलता है ये अनमोल गिफ्ट

आमिर ख़ान ने इस समय यह भी कहा कि इन दिनों वह 'ठग्स अॉफ हिंदुस्तान' में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर अधिक उत्साहित हैं

By Rahul soniEdited By: Published: Wed, 15 Mar 2017 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 15 Mar 2017 01:00 PM (IST)
Exclusive : हर Birthday पर आमिर ख़ान को मां से मिलता है ये अनमोल गिफ्ट

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपना 52 वां जन्मदिन मंगलवार को मनाया। इस मौके पर आमिर ख़ान ने एक राज खोला। आमिर ने बताया कि, हर साल उनकी मां उनके लिए सीक कबाब बनाकर देती हैं, जोकि उन्हें बहुत पसंद है।

एक्टर आमिर ख़ान ने अपना 52 वां जन्मदिन मीडिया के साथ मंगलवार को मनाया। इस मौके पर आमिर ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर उनकी मां प्रत्येक वर्ष उन्हें एक ही उपहार देती हैं। आमिर ने बताया, 'अम्मी मुझे हर साल एक ही उपहार जन्मदिन के मौके पर देती हैं। अम्मी के हाथों की सीक कबाब मुझे पसंद है। इसलिए मुझे हर साल अम्मी सीक कबाब बनाकर देती हैं।' जन्मदिन मनाने को लेकर आमिर बोले कि, 'मैं हर साल की तरह इस बार भी परिवार के साथ ही हूं। इस बार परिवार बड़ा हो गया है। गीता बबीता और महावीर सिंह फोगाट जी और दोस्त आएंगे। परिवार के साथ रहना पसंद करता हूं।' हालांकि देर रात चली पार्टी में आमिर ख़ान को बधाई देने शाहरुख़ खान भी पहुंचे।

बर्थडे गर्ल आलिया भट्ट की इस फिल्म की कमाई इतने करोड़ बढ़ी

आमिर ने यहां पर अनेक किरदारों के लिए अपने शरीर में किए जा रहे बदलाव पर भी अपनी राय दी। 'बतौर अभिनेता मेरी जिम्मेदारी है कि मैं जो किरदार निभा रहा हूं, पूरी तरह निभाऊं। शरीर में शारीरिक बदलाव भी लाने पड़ते हैं। जब भी जरूरत पड़ती है मैं करता हूं और आगे भी करूंगा। उससे सेहत पर भी असर पड़ सकता है पर इस वक्त मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। क्योंकि जो भी किरदार मैं निभा रहा होता हूं मैं उसमें बह जाता हूं और सेहत के बारे में नहीं सोच पाता।' इसके अलावा अपने बेबाक बोल के लिए भी आमिर खान जाने जाते हैं। इसपर भी उन्होंने अपनी राय दी - 'मैं अपनी प्रतिक्रिया देते वक्त अधिक सावधान रहता हूं। आगे भी रहूंगा लेकिन जो मैं महसूस करूंगा, उसे व्यक्त करता रहूंगा।'

'बाहुबली 2' का ट्रेलर कल, आज जानिए इसकी ये ख़ास बातें

आमिर ख़ान ने इस समय यह भी कहा कि इन दिनों वह 'ठग्स अॉफ हिंदुस्तान' में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर अधिक उत्साहित हैं और उन्हें अमिताभ बच्चन से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.