गलत दिशा में गाड़ी चलाने लगी ये एक्ट्रेस, मचा हड़कंप!
हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा मेंडस ने बेवर्ली हिल्स पर ड्राइविंग करते हुए हड़कंप मचा दिया। ड्राइविंग के वक्त वो एक गाड़ी को टक्कर मारते-मारेत बच गईं। दरअसल एक्ट्रेस शहर की एक वन वे स्ट्रीट पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने लगी। खबर है कि ईवा अपनी फॉर्ड एस्केप एसयूवी कार अकेले
लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा मेंडस ने बेवर्ली हिल्स पर ड्राइविंग करते हुए हड़कंप मचा दिया। ड्राइविंग के वक्त वो एक गाड़ी को टक्कर मारते-मारेत बच गईं।
तो ये पॉप स्टार बन गई हैं दुनिया की सबसे सेक्सी वेजीटेरियन
दरअसल एक्ट्रेस शहर की एक वन वे स्ट्रीट पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने लगी। खबर है कि ईवा अपनी फॉर्ड एस्केप एसयूवी कार अकेले चला रही थी।
एक्ट्रेस नॉर्थ बेडफोर्ड ड्राइव पर लगे दो बड़े साइन्स नहीं देख पाईं जिनपर लिखा था 'डू नॉट एंटर'। जैसे ही ईवा ने गलत दिशा में गाड़ी चलानी शुरू की, लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया 'रॉन्ग वे'। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो एक गुस्साए ड्राइवर ने हॉर्न बजाना शुरू कर दिया।
जैसे ही ईवा को अपनी गलती का अहसास हुआ, वो पार्किंग एरिया की तरफ चली गईं। इतना ही नहीं, यू-टर्न लेने के चक्कर में वो एक गाड़ी को टक्कर मारने से बच गईं।
जब निर्वस्त्र महिला ने किम कार्दाशियां के दरवाजे पर दी दस्तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।