Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंट ईशा देओल जब पति के साथ निकलीं आउटिंग पर, देखें तस्वीरें

    इन तस्वीरों में आप ईशा और उनके पति भरत की बॉन्डिंग साफ़ देख सकते हैं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Thu, 05 Oct 2017 11:08 AM (IST)
    प्रेग्नेंट ईशा देओल जब पति के साथ निकलीं आउटिंग पर, देखें तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेन्द्र की एक्ट्रेस बेटी ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं। पति भरत तख्तानी उनका पूरा ख्याल भी रख रहे हैं, ताज़ा तस्वीरें इस बात की गवाही भी दे रही हैं।

    साल 2012 में ईशा ने भरत तख्‍तानी से शादी की थी। यह पहला मौका है जब मां बनने वाली हैं। हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म भी हुई थी। मजेदार बात ये है कि ईशा की गोदभराई एक बार नहीं बल्कि दो बार हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ही नहीं देश तक छोड़ दिया टॉप पर रही इस रहस्यमयी एक्ट्रेस ने, अब चुना है नया प्रोफेशन

    ईशा का पूरा परिवार इस बच्चे का इंतज़ार कर रहा है। ऐसे में बता दें कि होने वाले बच्चे की नानी हेमा मालिनी भी बहुत खुश हैं। ईशा के बच्चे को लेकर हेमा मालिनी सबसे ज्यादा प्लानिंग कर रही हैं। बहरहाल, आप देख सकते हैं ईशा ने अपने बेबी बंप को छुपाने के लिए चेक ऑउटफिट कैरी किया हुआ है।

    अपने पति का हाथ थामे ईशा बड़े ही आराम और एहतियात से चल रही हैं। जल्द ही ईशा के घर-आंगन में किलकारियां गूंजने वाली है। क्या आप जानते हैं कि हाल ही में मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर ईशा को लड़की हुई तो वो उसे भरतनाट्यम सिखाएंगी और अगर लड़का हुआ तो उसे जॉर्जियन डांस सीखना होगा। है न कमाल?

    बता दें कि इनदिनों ईशा अपनी मां हेमामालिनी के साथ ही रह रही हैं और हेमा उनका पूरा ध्यान भी रख रही हैं।

    दोनों पति-पत्नी बुधवार को काफी देर यूं ही मुंबई की सड़कों पर घूमते रहे। ईशा खुलकर अपनी प्रेगनेंसी के इन खूबसूरत पलों को इंजॉय कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: सोहा अली ख़ान के बर्थडे पार्टी से आई तैमूर की अभी तक की सबसे क्यूट तस्वीरें, आपने देखी क्या

    बहरहाल, इन तस्वीरों में ईशा और उनके पति भरत की बॉन्डिंग भी साफ़ देखी जा सकती है।