डायना पेंटी के बचपन से लेकर अबतक की इन तस्वीरों को देख आपको हो जाएगा उनसे प्यार
डायना के फ़िल्मों की बात करें तो जॉन अब्राहम के साथ 'परमाणु' और आनंद एल राय की 'हैप्पी भाग जायेगी रिटर्न्स' में वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगी!
मुंबई। 2 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। इस साल डायना अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। मॉडलिंग से लेकर सिनेमाई पर्दे तक का सफ़र तय करने वाली डायना स्वभाव में किसी भी एक आम लड़की की तरह ही रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर हम उनकी एल्बम से लेकर आये हैं उनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें, जिन्हें देख कर आपको हो जाएगा उनसे प्यार!
'कॉकटेल', 'हैप्पी भाग जायेगी' और 'लखनऊ सेन्ट्रल' जैसी फ़िल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी जब छह साल की थीं तभी उन्होंने अपना पहला फोटोशूट करवाया था! आप खुद ही देख लीजिये-
यह भी पढ़ें: माय नेम इज़ ख़ान, एंड आई एम नॉट ए टेरोरिस्ट, बर्थडे पर जानें शाह रुख़ ख़ान के 15 यादगार डायलॉग्स
डायना अक्सर अपने सोशल साइट्स पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं! आप इन दो तस्वीरों में नन्हीं डायना को देख पा रहे हैं।
डायना की आदतों की बात करें तो उन्हें पढ़ने का बहुत शौक है। तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वो किताबों के लिए समय निकाल ही लेती हैं!
अगली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि डायना पेंटी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं।
इसके अलावा डायना पेंटी को खाने का भी बहुत शौक हैं। खाने के बाद मीठा और मीठे में गुलाबजामुन उनका फेवरेट है!
साथ ही डायना एक केयरिंग पेट लवर भी हैं। अक्सर वो अपने पेट्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं!
डायना की आंखें बहुत ही खूबसूरत हैं और लगता है वो भी यह बात जानती हैं! तस्वीरें भी तो यही बता रही हैं।
डायना को घूमने का भी बहुत शौक है ख़ास कर समंदर किनारे बसी जगहों पर वो अक्सर छुट्टियां मनाने निकल जाती हैं!
यह भी पढ़ें: वाइरल हुईं मीनाक्षी शेषाद्री की ये लेटेस्ट तस्वीरें, आपने देखीं क्या
डायना के फ़िल्मों की बात करें तो जॉन अब्राहम के साथ 'परमाणु' और आनंद एल राय की 'हैप्पी भाग जायेगी रिटर्न्स' में वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।