क्या फवाद खान के इंडिया में ना रहने के पीछे ये है सच्चाई ?
बहरहाल करण जौहर एक बार फिर राजनीतिक संगठनों के टारगेट पर हैं और जाहिर तौर पर फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन को इस विवाद से भी काफी फायदा पहुंचने वाला है।
मुंबई। उड़ी हमले के बाद जिस तरह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध मुखर किया उसके बाद पडोसी मुल्क के कलाकारों को यहां शूटिंग करना मुश्किल हो गया और फवाद खान सहित कई पाक कलाकार देश से जा चुके हैं लेकिन फवाद को लेकर अब एक अलग खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि इस वक्त फवाद खान को भारत में रहना ही नहीं था क्योंकि करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर उनका काम बहुत पहले ही ख़त्म हो चुका था और फवाद को फ्री कर दिया गया था। करण के धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस समय फवाद खान कहां है ये उन्हें नहीं पता लेकिन फवाद का अब ' ऐ दिल है मुश्किल' से जुड़ा कोई काम बाकी नहीं है। फवाद खान का फिल्म से सिर्फ एक केमियो है और ये पहले से ही तय किया जा चुका था कि फवाद फिल्म के प्रमोशनल एक्टिविटीज से दूर रहेंगे। इसलिए उनका फिल्म को प्रमोट करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उधर एम एन एस के अल्टीमेंट के बाद से ये कहा जा रहा है कि फवाद खान देश छोड़ चुके हैं और वो इस समय पकिस्तान में हैं, जहां उनकी पत्नी की दूसरी डिलिवरी होने वाली है।
एमएनएस की धमकी के बाद फवाद खान ने छोड़ा हिंदुस्तान
बहरहाल करण जौहर एक बार फिर राजनीतिक संगठनों के टारगेट पर हैं और जाहिर तौर पर फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन को इस विवाद से भी काफी फायदा पहुंचने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।