दीपिका पादुकोण का भी है पर्सनल WhatsApp ग्रुप, जानिये कौन-कौन है इसमें
दीपिका अपने परिवार वालों के इस वॉट्स एप ग्रुप का कोई भी मेसेज पढ़ना वह नहीं भूलती हैं। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हर दिन अगर सुबह-सुबह आपको भी अपनी व्हाट्सएप ग्रुप में गप्पे लड़ाने की आदत है और आप भी दीपिका पादुकोण के फैन हैं तो यह खबर सुन कर आप हैप्पी-हैप्पी हो जायेंगे। क्योंकि आपकी प्रिय दीपिका पादुकोण का भी अपना व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें वह अपने प्रिय लोगों से कनेक्टेड रहती हैं।
जी हां, दीपिका के करीबी सूत्रों से पता चला है कि दीपिका पादुकोण ने अपने परिवार के सभी सदस्यों से जुड़े रहने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें उनके परिवार के सारे सदस्य हैं और वे हमेशा इस ग्रुप से जुड़ी रहती हैं। इसमें वो अपनी सारी गतिविधियों के बारे में अपने पेरेंट्स और अपने परिवार वालों को बताती रहती हैं। यही नहीं, उनके पेरेंट्स भी दीपिका के साथ अपनी हर छोटी-छोटी बातें डिस्कस करते हैं, जो पहले नहीं कर पाते थे। दीपिका इस बात से खुश हैं कि अब वक्त न भी निकाल पाने पर वे छोटी-छोटी चैटिंग व्हाट्सएप पर ही कर लेती हैं और यह इन दिनों उनके लिए किसी स्ट्रेस बस्टर से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: Exclusive : विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री को कहना चाहती थीं Bye-Bye, पर
दीपिका ने खुद अपने दोस्तों को बताया है कि अब उन्हें ऐेसा लगता है कि वे अपने परिवार से काफी कनेक्टेड हैं और जब उनकी मम्मी दीपिका की पसंद की कोई भी चीज पकाती भी हैं, तो वे दीपिका को बताती हैं। बताते चलें कि दीपिका इन दिनों अपना पूरा वक्त 'पद्मावती' फिल्म में पद्मावती के किरदार की तैयारी में लगा रही हैं। इन दिनों वे ऐतिहासिक किताबें ही पढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Exclusive : तो क्या बेगम जान के लिए विद्या बालन ने सुझाया इस कलाकार का नाम
दीपिका अपने परिवार वालों के इस वॉट्स एप ग्रुप का कोई भी मेसेज पढ़ना वह नहीं भूलती हैं। वाकई दीपिका मान गये, फैमिली कम फर्स्ट और फैमिली को साथ रखने का इससे बेहतरीन तरीका और क्या होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।