Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभ विवाह: कॉमेडियन भारती सिंह की शादी की डेट तय, देखें होने वाले दूल्हे संग ये स्पेशल तस्वीरें

    भारती सिंह दुल्हनिया बनने जा रही हैं और इन तस्वीरों में उनकी ख़ुशी महसूस की जा सकती है।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Tue, 31 Oct 2017 07:23 AM (IST)
    शुभ विवाह: कॉमेडियन भारती सिंह की शादी की डेट तय, देखें होने वाले दूल्हे संग ये स्पेशल तस्वीरें

    मुंबई। यह ख़बर तो बहुत पहले आ गयी थी कि मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह शादी कर रही हैं और भारती ने हर्ष लिम्बचिया के रूप में अपना जीवनसाथी चुन लिया है। तभी से सभी को शादी की डेट्स का इंतज़ार था। भारती ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में अपनी शादी की तारीख बता दी है। आइये देखते हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारती ने इन्स्टाग्राम पर अपने होने वाली पति हर्ष के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो उनके घुटने पर बैठकर छाती पर पैर टिकाये अपनी शादी की तारीख की घोषणा कर रही हैं!

    यह भी पढ़ें:  'केदारनाथ' की हीरोइन सैफ़ अली ख़ान की स्टार डॉटर सारा अली ख़ान का दिलचस्प अंदाज़, देखें तस्वीरें

     

    He stole my heart and I am stealing his surname on 3rd December #savethedate #weddingdiaries #weddingbells #love 📸: @luvisrani @israniphotography Styledby: @stylebysugandhasood

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

    हाल ही में दोनों के सगाई की ख़बरें सामने आने के बाद भारती सिंह ने बताया था कि वह तस्वीरें सगाई की नहीं ‘रोका’ की हैं। बहरहाल, अब भारती और हर्ष की प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं।

    बता दें कि भारती और हर्ष ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, जजों से कम प्वाइंट मिलने के कारण यह जोड़ी शो की शुरुआत में ही बाहर हो गई थी। इसके अलावा भारती और हर्ष ने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ और कॉमेडी सर्कस में भी एक साथ काम किया है। बहरहाल, भारती हर्ष के साथ अक्सर अपने इन्स्टाग्राम पर फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं! 

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह दोनों पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक अंग्रेजी दैनिक को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह ने जमकर हर्ष की तारीफ भी की है और खुद को लकी माना है। भारती इस बात से भी खुश है कि हर्ष और वो दोनों ही मिलकर शादी का खर्च शेयर कर रहे हैं।

    भारती ने महिलाओं को कॉमेडी के मंच पर एक अलग पहचान दी है। साल 2012 में भारती को इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है। उनको आप सबने पुल्कित सम्राट और यामी गौतम की फ़िल्म 'सनम रे' में भी देखा है।

    यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों संग जानें खूबसूरत अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का दिलचस्प सफर

    बहरहाल, अब भारती सिंह दुल्हनिया बनने जा रही हैं और इन तस्वीरों में उनकी ख़ुशी महसूस की जा सकती है।