बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ इन दिनों ये क्या कर रहे हैं, पहचान कौन
आजकल हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अपने Back की तस्वीरें ज्यादा शो-ऑफ कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे 'पलट'
मुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ सिर्फ़ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी अपने आपको हर एंगल से ख़ूबसूरती से पेश करने की कोशिशों में लगे रहतें हैं। इवेंट्स, पार्टीज़, एअरपोर्ट... ये कहीं भी जाएं, अपने आपको पिक्चर रेडी रखते हैं। ये अच्छी तरह जानते हैं कि इन्हें अपने ऑउटफिट में क्या फ्लॉन्ट करना है और इन दिनों ये सभी अपना Back फ्लॉन्ट करने में लगे हैं।
जी हां, आजकल हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अपने Back की तस्वीरें ज्यादा शो-ऑफ कर रहे हैं। इनकी ये तस्वीरें आपको कभी मीडिया कैमरों में तो कभी इनके सोशल अकाउंट पर ही दिख जाएंगी। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे 'पलट' -
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: इन 7 एक्ट्रेसेस ने 20 साल से कम उम्र में ही कर लिया था फ़िल्मों में कामयाब डेब्यू
पहचानिए कौन हैं ये अभिनेत्री, वाइट चिकन फेब्रिक का ऑफ शोल्डर टॉप और दूसरी तस्वीर में फ्रिल डीप नैक टॉप और खुले मेसी बाल...guess कीजिये! ये हैं बॉलीवुड की फ़ैशनिस्ता, सोनम कपूर जो इन दिनों अपने फैशन ब्रैंड को जमकर प्रमोट कर रहीं हैं। 'पलट' -
दूसरी तस्वीर है एक और ख़ूबसूरत बैक की। ये हैं एक स्टार डॉटर जो जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ एक फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं। जी हां, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जिन्होंने यह तस्वीर खुद अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी और इसके बाद इन्होने अपनी 'पलट' तस्वीर भी शेयर की -
अब बारी है बॉलीवुड हीरो की, हाल ही में एक अभिनेता ने अपने शर्ट के बैक को ख़ूब फ्लॉन्ट किया जिसपर चंद्रशेखर आज़ाद की तस्वीर प्रिंटेड थी, पहचानिए कौन? जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि मराठी मुलगा रितेश देशमुख है।
अगली एक्ट्रेस हैं बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड फिट मॉम, जिन्होंने हाल ही में अपना फ़ूड चैनल लांच किया है। और इनकी खूबसूरती के चर्चे इंडस्ट्री में कम नहीं है। ये हैं शिल्पा शेट्टी, देखिये कैसे कर रहीं हैं अपनी ख़ूबसूरत साड़ी और उसके डिज़ाइनर ब्लाउज को फ्लॉन्ट-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।