Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Birthday Special: उम्र को आज भी धोखा दे रहीं हैं माधुरी दीक्षित, देखिये 5 तस्वीरें

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 02:41 PM (IST)

    ये हैं उनकी 5 तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी यकीन नहीं करेंगे कि माधुरी 50 साल की हो चुकीं हैं! ...और पढ़ें

    Hero Image
    Birthday Special: उम्र को आज भी धोखा दे रहीं हैं माधुरी दीक्षित, देखिये 5 तस्वीरें

    मुंबई। 15 मई को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी ज़िन्दगी की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है लेकिन अपनी इस उम्र को मात देना माधुरी को बहुत अच्छी तरह आता है। माधुरी ने अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा है कि डांस उनको सदा-जवां बनाए रखता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, माधुरी अपने आपको प्रेजेंट करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ती, बदलते फैशन के साथ उन्होंने अपने लुक्स को भी बदला है। उनके बर्थडे के ख़ास मौके पर ये हैं उनकी 5 तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी यकीन नहीं करेंगे कि माधुरी 50 साल की हो चुकीं हैं!

    यह भी पढ़ें: बर्थडे: लखन से लेकर साजन तक के साथ जुड़ा नाम, जानें माधुरी दीक्षित की ये 7 अनसुनी कहानियां 

    रेड वेलवेट ब्लाउज और यह गोल्डन फ्रिल साड़ी का कॉम्बिनेशन वाकी बेहद प्यारा है। लूज़-बन और गोल्डन एअरिंग्स के साथ इसे जिस तरह माधुरी ने कैरी किया है, शायद ही कोई कर सकता है।

    सिर्फ़ इंडियन ही नहीं माधुरी इस रेड हाई-थाई-स्लिट ऑउटफिट में आज भी कहर ढा रहीं हैं। ब्लू-वेलवेट हैंड-ग्लव्स और खुबसूरत ऑय-मेकअप और उनके वेवी हेयर हैं उनके इस लुक का बेस्ट पार्ट।

    यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर दिखा श्रीदेवी की चार्मिंग डॉटर जाह्नवी कपूर का टशन, देखें तस्वीरें

    माधुरी का एक और अवतार, ब्लैक जम्पसूट को देखिये कैसे कैज्यूअली कैरी किया है। बेहद सिंपल और लाइट मेकअप और ब्लैक हील्स के साथ माधुरी की इस तस्वीर के आगे कोई नहीं टिक पाएगा।

    वाइट नेट और गोल्डन वर्क की इस साड़ी में माधुरी की अदाओं का क्या कहना! बैक-लेस्ट नेट वर्क के साथ उनका गोल्डन ब्लाउज भी काफ़ी खुबसूरत है। उनका लूज़ मेस्सी बन और डार्क लिपस्टिक तो किसी का भी दिल धड़का सकती है।

    इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का यह कॉम्बिनेशन भी माधुरी पर खूब जंच रहा है। मैरून एम्ब्रोइडेड लहंगा, ग्रीन टॉप, डार्क- ब्लू दुपट्टा और उसे कैरी करने का स्टाइल वाकी काफ़ी इम्प्रेसिव है। देतीं है ना माधुरी अपनी उम्र को मात?