Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे...बिपाशा ने पूछा 'जॉन कौन'

    By rohitEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 12:39 PM (IST)

    एक्टर जॉन अब्राहम से डेटिंग कर चुकी बिपाशा बसु ने हाल ही में ऐसी बात कर दी कि सबको हैरानी हुई। उन्होंने पूछ लिया कि आखिर जॉन कौन है, उन्हें याद नहीं। एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने दावा किया कि वह जॉन को नहीं जानती, जब एक डेंटिस्ट ने

    मुंबई। एक्टर जॉन अब्राहम से डेटिंग कर चुकी बिपाशा बसु ने हाल ही में ऐसी बात कर दी कि सबको हैरानी हुई। उन्होंने पूछ लिया कि आखिर जॉन कौन है, उन्हें याद नहीं।

    एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने दावा किया कि वह जॉन को नहीं जानती, जब एक डेंटिस्ट ने उनके पास आकर बोला कि वह जॉन अब्राहम के साथ उनसे मिला था।

    एक-दूसरे से बात नहीं करते रणबीर-कट्रीना!

    बिपाशा ने बड़ी ही खूबसूरती से इस बात की यूं सफाई दी कि उनकी याद्दाश्त कमजोर है।इस बारे में बिपाशा ने कहा, 'मेरी सेलेक्टिव मेमोरी है और केवल तीन महीने तक रहती है। मैं बाकी अपने दिमाग से हटाती जाती हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का जिक्र करते हुए वे कहती हैं, 'कल जिम में एक व्यक्ति मेरे पास आया और बोला 'हैलो मैम, कैसे हैं आप? मुझे पहचाना?' मैं उनसे कहा 'नहीं।' वह कहता है 'आप मुझसे जॉन के साथ काफी बार मिल चुकी हैं। मैं सुनील बुलावाय, उनका डेंटिस्ट।' मैंने कहा 'ओह! हैलो, कैसे हैं।' वह मेरे चेहरे से समझ गए थे कि मैंने उन्हें पहचाना नहीं और उन्होंने फिर पूछा 'आपने मुझे पहचाना?' मैंने उनसे पूछा 'वैसे जॉन कौन हैं? क्या करते हैं।' मैं उन्हें बताया कि मेरी सेलेक्टिव मेमोरी है।'

    (साभार नई दुनिया)

    पढ़ेंः जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट हुई लीक