Move to Jagran APP

'बाहुबली' से पहले भी राजामौली का रहा है बॉलीवुड से कनेक्शन... बस पता नहीं था

2015 में 'बाहुबली' की रिलीज़ के बाद राजामौली का नाम देशभर में मशहूर हो गया, और अब राजामौली शोहरत की बुलंदी पर हैं, जिसे कुछ लोग The Beginning मान रहे हैं।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Wed, 17 May 2017 01:38 PM (IST)Updated: Wed, 17 May 2017 01:38 PM (IST)
'बाहुबली' से पहले भी राजामौली का रहा है बॉलीवुड से कनेक्शन... बस पता नहीं था

मुंबई। 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बाहुबली सीरीज़ की फ़िल्मों ने देश और दुनिया में उनका नाम मशहूर कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने राजामौली के फ़िल्मी बाहुबल को स्वीकार किया है, जिसका अंदाज़ा उन रिपोर्ट्स से हो जाता है, जो प्रकाशित और प्रसारित की गई हैं।

loksabha election banner

डायरेक्टर राजामौली का नाम अब भले ही जाना-पहचाना लगता है, मगर एक वक़्त था, जब उनका नाम उतना मशहूर नहीं था। हालांकि बॉलीवुड से उनका कनेक्शन कई साल पुराना है। ये वही राजामौली हैं, जिनकी फ़िल्मों के रीमेक में अक्षय कुमार और अजय देवगन तक काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जानें अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने वाले प्रकाश मेहरा से जुड़ी 5 बातें

2006 में राजामौली की तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म 'विक्रमारकुडु' आई थी, जिसकी स्टोरी और स्क्रीनप्ले राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा था। हिंदी समेत इस फ़िल्म को 5 भाषाओं में रीमेक किया गया। 2012 में 'राउड़ी राठौड़' के नाम से आए हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था, जबकि सोनाक्षी सिन्हा इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। फ़िल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था। राजामौली का ये पहला बॉलीवुड कनेक्शन था।

2010 में राजामौली ने हिट तेलुगु फ़िल्म 'मर्यादा रामन्ना' बनाई। इसका भी हिंदी समेत पांच भाषाओं में रीमेक किया गया। 2012 में आए हिंदी रीमेक 'सन ऑफ़ सरदार' में अजय देवगन संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल्स निभाए थे, जबकि फ़िल्म को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था। राजामौली का ये दूसरा बॉलीवुड कनेक्शन है। इससे पहले 2009 में राजमौली डायरेक्टिड तेलुगु फ़िल्म 'मगधीरा' काफी चर्चा में रही थी। 'बाहुबली' की तरह ये भी माइथॉलॉजिकल फ़िल्म थी, जिसमें राम चरन तेजा ने लीड रोल निभाया था। इस फ़िल्म के हिंदी रीमेक की ख़बरें आई थीं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल निभाने वाले थे, मगर किन्हीं कारणों से ये रीमेक अटक गया।

यह भी पढ़ें: इस देश में 16 साल से कम उम्र वाले नहीं देख सकेंगे बाहुबली2

राजामौली का तीसरा बॉलीवुड कनेक्शन उनकी तेलुगु फ़िल्म 'ईगा' के ज़रिए हुआ, जिसे हिंदी में 'मक्खी' के नाम से रिलीज़ किया गया। ये पहली बार था, जब एसएस राजामौली ने आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली। फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए राजामौली मुंबई आए थे। इस फ़िल्म के हिंदी डब वर्ज़न में सूत्रधार के तौर पर अजय देवगन और काजोल ने अपनी आवाज़ दी थी। इस फ़िल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले भी राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखा था। 'मक्खी' हालांकि हिंदी दर्शकों को ज़्यादा प्रभावित ना कर सकी, मगर बतौर फ़िल्ममेकर राजामौली की क्षमता का एहसास हो गया था।

शायद इसीलिए जब 'बाहुबली- द बिगिनिंग' को हिंदी में डब करके रिलीज़ करने का मौक़ा आया, तो करण जौहर ने इसे लपकने में देर नहीं लगाई। करण ने हिंदी डब वर्ज़न को अपनी कंपनी का नाम दिया और करण का ये फ़ैसला कितना सही साबित हुआ, ये किसी से छिपा नहीं है। बॉलीवुड से ये राजमौली का चौथा कनेक्शन था।

यह भी पढ़ें: इन सेलेब्रिटीज़ ने की थी डेस्टिनेशन वेडिंग, शामिल हो रहा है एक और नाम

 

2015 में 'बाहुबली' की रिलीज़ के बाद राजामौली का नाम देशभर में मशहूर हो गया, और 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' के बाद तो राजामौली शोहरत की बुलंदी पर हैं, जिसे कुछ लोग The Beginning मान रहे हैं। वैसे बता दें कि राजामौली को फ़िल्म इंडस्ट्री में 16 साल हो चुके हैं और महज़ 12 फ़िल्में डायरेक्ट की हैं। राजामौली ने 2001 में 'स्टूडेंट नंबर वन' फ़िल्म से तेलुगु सिनेमा में बतौर डायरेक्टर करियर शुरू किया। बताते चलें, 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई 'बाहुबली2' का 19 दिन बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1450 करोड़ हो चुका है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.