Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hairy Love: चेहरा दिखे या न दिखे बालों को फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती अथिया शेट्टी, देखिये तस्वीरें

    सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को अपने बाल बेहद प्यारे हैं और अपनी हर दूसरी या तीसरी तस्वीर में अथिया अपने बालों को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती हैं।

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Tue, 04 Jul 2017 12:28 PM (IST)
    Hairy Love: चेहरा दिखे या न दिखे बालों को फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती अथिया शेट्टी, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स की चमचमाती दुनिया में 'तस्वीरों' का महत्व आजकल बहुत बढ़ गया है। सभी बॉलीवुड स्टार्स तस्वीरों के शौक़ीन बन गए हैं। इनके सोशल अकाउंट पर नज़र डालें तो तरह तरह की तस्वीरें देखने मिलेंगी, कभी लजीज़ खाने की क्लोज़-अप तस्वीर ,कभी आड़े -टेढ़ी शक्लें तो कभी पाऊट! तस्वीरें लेने का सबका अपना अपना स्टाइल होता है और एक ऐसा ही यूनिक स्टाइल है अथिया शेट्टी का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को अपने बाल बेहद प्यारे हैं और अपनी हर दूसरी या तीसरी तस्वीर में अथिया अपने बालों को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती हैं। चेहरा दिखे या न दिखे अथिया अपने ख़ूबसूरत लम्बे बालों को तस्वीर में कैद करना कभी नहीं भूलती। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़ ख़ान ने भीड़ में कुछ यूं संभाला अनुष्का शर्मा को, देखें तस्वीरें

    कजरारी आंखों के साथ काले लम्बे बाल, अथिया की ये तस्वीर साफ़ बयां करती हैं कि उन्हें अपने बालों को फ्लॉन्ट करना कितना पसंद है। 

    एक और तस्वीर जो सबूत है कि अथिया को है अपने बालों से बेहद प्यार! वैसे, फ़िलहाल मिस शेट्टी अर्जुन कपूर से साथ फ़िल्म 'मुबारकां' में दिखाई देने वाली है।

    बालों को ब्लॉन्ड करने के बाद तो इनकी चमक और भी पढ़ गई है। हमें अथिया का यह रूप बेहद पसंद आया और आपको?

    बबली नेचर की अथिया के ये लम्बे बाल हर लड़की का सपना है। लगता है इनके लिए बैड-हेयर-डे होता ही नहीं है।

    बालों को इस तरह फ्लॉन्ट करने का एक और फ़ायदा है और वो है अपनी आंखों को भी फ्लॉन्ट करना। Pretty!

    कहा था न, चेहरा दिखे या न दिखे ख़ूबसूरत बाल ज़रूर दिखने चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Tubelight फ़्यूज़ हुई तो क्या 'टाइगर ज़िंदा है', दूसरे हाफ़ की 10 Most Anticipated Films

    न कोई हेयरस्टाइल न कोई हेयर ऐसेसरिज़ पर फिर भी कितने प्यारे हैं अथिया के बाल, है ना?

    बालों को किया है कर्ल तो तस्वीर तो बनती है और जिसके बाल हों स्ट्रेट वो तो कर्ल्स को ख़ूब फ्लॉन्ट करते है। 

    ब्राउन आईज़, लाइट मेकअप और स्ट्रेट स्लीक हेयर्स, परफेक्ट! 

    टिपिकल सनी-डे क्लिक! और ऐसे में भी अथिया अपने लहराते बालों को तस्वीर में कैद करना नहीं भूलीं।