Move to Jagran APP

समर लुक में रंगी अनुष्का शर्मा, तस्वीरों में देखिये उनका नया अवतार

मौजूद मीडिया के सामने अपने नए अवतार को फ्लॉन्ट करने के बाद अनुष्का ने अपने सोशल अकाउंट पर भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने नया हेअरकट लिया है।

By ShikhasEdited By: Published: Sat, 13 May 2017 05:54 PM (IST)Updated: Sat, 13 May 2017 05:54 PM (IST)
समर लुक में रंगी अनुष्का शर्मा, तस्वीरों में देखिये उनका नया अवतार

मुंबई। अनुष्का शर्मा इन दिनों एक अलग ही मोड में चल रही है। विराट कोहली के साथ बेंगलूरू में लंच डेट, विराट के सतह एअरपोर्ट पर साथ दिखना, विराट का अपने सोशल अकाउंट की तस्वीर अनुष्का के साथ लगाना और भी बहुत कुछ। और अब अनुष्का ने पाने आपको रंग दिया है समर लुक में। 

आपको बता दें कि अनुष्का को हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गया और वो भी अपने नए अवतार में। अनुष्का ने करवाया है हेअरकट और इसे अपना कर वो लग रहीं हैं सुपर एक्साइटेड। मौजूद मीडिया के सामने अपने नए अवतार को फ्लॉन्ट करने के बाद अनुष्का ने अपने सोशल अकाउंट पर भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने नया हेअरकट लिया है।

यह भी पढ़ें: Star spotted: अक्षय कुमार समेत आपके ये फेवरेट स्टार्स जानें कहां आये नज़र

Hair here gone today ! Summer hair 💇🏻 💁🏻thanks @yiannitsapatori for my hair cut ❤️🙏🏼

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

💇🏻💁🏻❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

इसके अलावा यहां देखिये कैसे, मीडिया के कमरे में कैद हुई अनुष्का। खुबसूरत ब्लू बेल्टेड ऑउटफिट के साथ वाइट फुटवियर, नया हेअरकट और सनग्लासेज के साथ अनुष्का की यह स्माइल साफ़ बता रही है कि उन्हें अपना यह लुक कितना पसंद आ रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.