Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के साथ अब अनुष्का नहीं, इलियाना नजर आएंगी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Apr 2014 09:44 AM (IST)

    परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम असल जिंदगी की बात नहीं कर रहे, बल्कि एक शैंपू के कमर्शियल ऐड का जिक्र कर रहे हैं। जिस शैंपू के ऐड में अब तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नजर आ रहे थे, उसमें अब अनुष्का की जगह अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दिखेंगी।

    मुंबई। परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम असल जिंदगी की बात नहीं कर रहे, बल्कि एक शैंपू के कमर्शियल ऐड का जिक्र कर रहे हैं। जिस शैंपू के ऐड में अब तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नजर आ रहे थे, उसमें अब अनुष्का की जगह अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दिखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा फिल्मों की शूटिंग में इतनी बिजी हैं कि उनके पास इस ऐड की शूटिंग के लिए बिल्कुल फुर्सत नहीं है। अनुष्का ने श्रीलंका में बॉम्बे वेलवेट का लंबा शेड्यूल पूरा करने के बाद मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की और सीधे एक और फिल्म 'एनएच-10' की शूटिंग के लिए जोधपुर चली गई।

    एक खबरी ने बताया, 'अनुष्का ने इस ऐड के लिए वक्त निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार वो इसमें असफल रहीं। अनुष्का को एनएच-1 केसाथ-साथ जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग भी करनी है। आखिरी वक्त पर अनुष्का की जगह इलियाना को लिया गया और इलियाना के लिए भी खुद को एकदम शूटिंग के लिए तैयार करना आसान नहीं था। विराट कोहली को आईपीएल के लिए दुबई रवाना होना था इसलिए इस ऐड ककी शूटिंग जल्दी में होनी थी।'

    एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अनुष्का के प्रवक्ता ने बताया, 'अनुष्का कोशिश करने के बावजूद ऐड के लिए वक्त नहीं निकाल पाई क्योंकि फिल्मों का शेड्यूल पहले से तय था। कंपनी ने अनुष्का का आखिरी वक्त तक इंतजार किया, ताकि किसी तरह उनके साथ शूटिंग की जा सके, लेकिन आखिरकार कुछ नहीं हो पाया।'

    पढ़ें: विराट-अनुष्का की एक हॉट फोटो इंटरनेट पर हुई लीक और हो गया हंगामा

    पढ़ें: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को स्वयंवर में अपनी दुल्हन चुना