Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का-विराट भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंदिर, देखें तस्वीरें!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 12:16 PM (IST)

    मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेना भी दिखाता है कि अनुष्का और विराट अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हो गए हैं और हो सकता है कि जल्द ही कोई ख़ुशख़बरी दें।

    मुंबई। प्यार की पिच पर विराट कोहली इस वक़्त टिककर खेल रहे हैं और दूसरे छोर पर अनुष्का शर्मा भी उनका बराबर साथ दे रही हैं। ना रन आउट की गुंजाश दिखती है और ना ही बोल्ड होने की। मोहब्बत के चौक्के-छक्कों से ज़िंदगी का स्टेडियम गूंज रहा है। ऐसे में मौक़ा नए साल का हो तो लव बर्ड्स का साथ आना तो बनता ही है। विराट और अनुष्का ने भी अपने प्यारे से रिश्ते को साल 2017 में जाने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात ये है कि नए साल के स्वागत के लिए अनुष्का और विराट ने किसी फॉरेन लोकेशन के बजाए उत्तराखंड को चुना है, जहां की हसीन वादियों में ये लव कपल अपने प्यार के अगले मुक़ाम पर ले जाने के पहुंच चुका है। दोनों के एक फ़ैन पेज ने फोटो शेयर किया है, जिसमें अनुष्का और विराट एक मंदिर में पुजारी के साथ खड़े दिख रहे हैं। वैसे मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेना भी दिखाता है कि अनुष्का और विराट अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हो गए हैं और हो सकता है कि जल्द ही कोई ख़ुशख़बरी दें।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में मारामारी, रोहन मेहरा ने स्वामी ओम को जड़ा थप्पड़!

    #AnushkaSharma & #Viratkohli Enjoying Vacations in Uttrakhand.😍😍😍😍😍😍😍😍😍 #virushka

    A photo posted by virushka lovers😘 (@virushka_lovers) on


    comedy show banner
    comedy show banner