Move to Jagran APP

ब्रैड पिट से तलाक के लिए एंजेलिना जोली ने दी अर्जी

इंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट टीएमजेड के अनुसार, '41 वर्षीया अभिनेत्री ने सोमवार को तलाक संबंधी कागजात दाखिल किए।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Tue, 20 Sep 2016 09:40 PM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2016 10:11 PM (IST)

लॉस एंजिलिस, प्रेट्र। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से शादी के दो साल बाद तलाक की अर्जी दाखिल की है।

जाहिर है, यह खबर उनके प्रशंसकों और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए निराशाजनक है, लेकिन चौंकाने वाली नहीं। कुछ महीनों से दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें आ रही थीं।

इंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट टीएमजेड के अनुसार, '41 वर्षीया अभिनेत्री ने सोमवार को तलाक संबंधी कागजात दाखिल किए। अर्जी में दंपती के सभी छह बच्चों को खुद के पास रहने देने की मांग की गई है। यदि 52 वर्षीय पिट बच्चों से मिलना चाहें तो उन्हें कोई एतराज नहीं है। जाहिरा तौर पर एंजेलिना एक संयुक्त कानूनी संरक्षण के पक्ष में हैं।'

दंपती से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बच्चों की परवरिश करने के पिट के तौर-तरीकों के चलते जोली को ऐसा फैसला लेना पड़ा है। जोली बच्चों के प्रति पिट के व्यवहार से बहुत परेशान थीं।

जोली के तीसरे पति हैं पिट

हॉलीवुड की मशहूर दंपतियों में एक जोली-पिट करीब दस साल तक लिव-इन में रहने के बाद अगस्त 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। जोली की यह तीसरी, जबकि पिट की दूसरी शादी है। पिट से पहले जोली ने जोनाथन ली मिलर से 1996 में विवाह किया था, लेकिन करीब तीन साल बाद दोनों में तलाक हो गया। जोली ने 2000 में बिली बॉब थ्रोनटन से विवाह किया, लेकिन यह रिश्ता भी मार्च 2002 में टूट गया।

छह बच्चों को लिया है गोद

जोली की पिट से तीन संतानें (बेटी सिलोह नूवेल, बेटे नॉक्स लियोन व बेटी विवियन मार्शलीन) हैं। जबकि तीन बच्चों को उन्होंने गोद लिया है।

अभिनेत्री ने 10 मार्च, 2002 को कंबोडिया के अनाथालय से सात माह के मैडडोक्स चिवान को गोद लिया था।

छह जुलाई, 2005 को जोली और पिट ने इथोपिया के एक अनाथालय की छह महीने की बच्ची जहारा मर्ले को अपनाया।

27 मई, 2006 को जोली ने नामीबिया में नूवेल को जन्म दिया।

15 मार्च, 2007 को जोली ने वियतनाम के अनाथालय से तीन वर्षीय पैक्स थिएन को गोद लिया। कानूनी दिक्कतों के कारण पिट 21 फरवरी, 2008 को पैक्स को अपना सके।

-जोली ने 12 जुलाई, 2008 को लियोन और मार्शलीन को फ्रांस के एक अस्पताल में जन्म दिया।

सामाजिक कार्यो से भी हैं जुड़ीं

तीन गोल्डन ग्लोब, दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड और एक अकादमी पुरस्कार विजेता एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी की सद्भावना दूत भी हैं।

मुफ्त शिक्षा की मांग को लेकर नेपाल के निजी स्कूलों में धमाके

कश्मीर मुद्दे पर ओआइसी ने मिलाया पाकिस्तान के सुर में सुर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.