Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन की ग्रैंडडॉटर नव्या नवेली जब दिखीं अपने इस स्पेशल फ्रेंड के साथ, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 11:36 AM (IST)

    19 साल की नव्या बेहद ही स्टाइलिश हैं और उनकी अदाओं को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में वो भी रुपहले परदे पर नज़र आ सकती हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की ग्रैंडडॉटर नव्या नवेली जब दिखीं अपने इस स्पेशल फ्रेंड के साथ, देखें तस्वीरें

    मुंबई। स्टार डॉटर्स की तेज़ी से बढ़ती जा रही भीड़ में नव्या नवेली नंदा को आप इग्नोर नहीं कर सकते। श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस बीच नाव्या की कुछ ताज़ा तस्वीरें मुंबई के एक सिनेमा हॉल से आयी हैं जिनमें वो अपने एक दोस्त के साथ नज़र आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें तो यही बता रही हैं कि सोमवार को नव्या अपने इस दोस्त के साथ पीवीआर जुहू फ़िल्म देखने के लिए पहुंची थीं। जब दोनों थियेटर से निकले तो फोटोग्राफर्स की नज़र इन पर पड़ी। नव्या और उनके दोस्त ने भी जब फोटोग्राफर्स को देखा तो उनसे खुद को छुपाते नज़र आये।

    यह भी पढ़ें: सलमान को ईद मुबारक़ कहने इन सेलेब्स संग ये पॉलिटिशियन भी पहुंचे उनके घर, तस्वीरें

    बता दें, कि इससे पहले भी नव्या अपने कई दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालती रही हैं। लेकिन, आप देख सकते हैं यहां कैमरे के सामने नव्या और उनका यह दोस्त काफी असहज नज़र आ रहे हैं!

    नव्या के बारे में हम जानते हैं कि उन्होंने हाल ही में सेवनओक्स स्कूल से अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट की है। 19 साल की नव्या काफी फनलविंग गर्ल है और उन्हें पार्टी करना काफी पसंद है।

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान के घर पहुंच आमिर की बेटी इरा समेत इन एक्ट्रेसेस ने दी उन्हें ईद की बधाई

    नव्या बेहद ही स्टाइलिश हैं और उनकी अदाओं को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में वो भी रुपहले परदे पर नज़र आ सकती हैं।