Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़ोटोशूट: ईशा गुप्ता की क़ातिल अदाओं का जलवा, तस्वीरें दिल थाम कर देखना

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 03:31 PM (IST)

    इस फ़ोटोशूट की तस्वीरें ख़ुद ईशा ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों के अपलोड होने के बाद इन्हें वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा।

    फ़ोटोशूट: ईशा गुप्ता की क़ातिल अदाओं का जलवा, तस्वीरें दिल थाम कर देखना

    मुंबई। जल्द ही अजय देवगन, इलियाना डिक्रुज़, विद्युत् जामवाल और इमरान हाशमी के साथ फ़िल्म 'बादशाहो' में दिखाई देने वालीं ईशा गुप्ता इन दिनों इंटरनेट पर ख़ूब छा रहीं हैं। उनकी कुछ हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर मानो आग लगा रही हैं। अपनी ख़ूबसूरत और परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट करतीं ईशा अपनी इन तस्वीरों से आपके भी होश उड़ा देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ़ोटोशूट की तस्वीरें ख़ुद ईशा ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों के अपलोड होने के बाद इन्हें वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा।

    यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर समेत इन सेलेब्रिटीज़ पर है सोशल मीडिया का बड़ा एहसान

    1. कजरारी आंखे और परफेक्ट बॉडी कर्व्स, तस्वीरों से नज़रें हटाना मुश्किल है।

     

    White lies

    A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

    2. कॉफ़ी की ख़ूश्बू को एन्जॉय करती ईशा की ये तस्वीर भी किसी से कम नहीं है। बाथरोब पहने अपने बालों को कर्ल किये हुए ईशा की यह तस्वीर शायद उनके तैयार होने के पहले की है।

    3. एक और किलर लुक! ब्लैक फर्री जैकेट और स्ट्रिपि इनर पहने ईशा की यह तस्वीर तो कमाल की है।

    4. हाथ में कॉफ़ी, खुले बाल और ब्लैक इनर पर ख़ाकी रंग के जैकेट में इशा की ये तस्वीर बेहद ख़ूबसूरत है।

    5. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को हॉट लुक का टच कैसे देना है यह ईशा अच्छी तरह जानती हैं।

    6. ये है ईशा की वैनिटी वैन, ब्लैक साटन की मिनी ड्रेस ईशा पर बहुत सूट हो रही है।