Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण ने आख़िर करवा ही दिया ऐश्वर्या-कटरीना का पैचअप, देखें तस्वीर!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 07:47 AM (IST)

    पार्टी में मौजूद सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच यह दूरियां करण जौहर ने दूर की हैं। वो लम्बे समय से दोनों के बीच एक हेल्दी रिलेशनशिप करवाने की कोशिश कर रहे थे।

    मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ़ के बीच अभी तक सिर्फ़ एक ही कॉमन कनेक्शन था कि दोनों बेहद ख़ूबसूरत हैं और सलमान ख़ान के साथ इनका अफेयर रहा है। इसके आलावा ऐश और कैट के बीच कभी कोई रिश्ता नहीं रहा, मगर अब ये कोल्ड वाइब्स बदलने लगी हैं और इतने सालों में पहली बार ऐश्वर्या और कटरीना एक ही तस्वीर में साथ दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ़ के बीच की इक्वेशन बेहद अजीब रही है। ऐसा नहीं है कि कभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ हो और वो बातें सार्वजनिक हुई हों, लेकिन सलमान ख़ान से दोनों के प्रेम प्रसंग होने की वजह से ऐश और कटरीना हमेशा ही एक-दूसरे के बारे में बयानबाजी करने से बचती रही हैं। वैसे एक और कहानी है, जो इन्हें जोड़ती है। कटरीना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर कपूर ने दिवाली पर रिलीज़ हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। रणबीर से दूर हुईं कटरीना की ऐश के साथ बांडिंग बता रही है कि कटरीना और ऐश भले ही अलग हों, लेकिन इमोशंस कॉमन हैं। शायद इसीलिए मनीष मल्होत्रा की पार्टी में दोनों ने पहली बार एक-दूसरे के साथ ना सिर्फ़ अच्छा वक़्त बिताया, बल्कि एक ही फ्रेम में तस्वीरें भी खिंचवायीं।

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ के साथ माहिरा ऐसे कर रही हैं रईस का प्रमोशन

    पार्टी में मौजूद सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच यह दूरियां करण जौहर ने दूर की हैं। वो लम्बे समय से दोनों के बीच एक हेल्दी रिलेशनशिप करवाने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार वह इसमें सफल भी हो गए। इस बार दोनों ने खूब बातें भी की और पार्टी भी एंजॉय की।