Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल में ऐश्‍वर्या राय ने बनाया खाना, धोए बर्तन!

    भारतीय किसान सरबजीत की जिंदगी पर बन रही फिल्म में ऐश्वर्या राय उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में आपको एक सीन के दौरान ऐश गोल्डन टेम्पल में खाना बनाती और बर्तन साफ करती नजर आएंगी।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2016 01:33 PM (IST)

    नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों पंजाब के अमृतसर में अपनी फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग में बिजी हैं। भारतीय किसान की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्या उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में आपको एक सीन के दौरान ऐश्वर्या गोल्डन टेम्पल में लंगर बनाती और बर्तन साफ करती हुई नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान, कट्रीना कैफ में एक बार फिर से बढ़ रहीं नजदीकियां !

    अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में सलवार-कमीज पहने और सिर पर नीला दुपट्टा ओढे ऐश्वर्या बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं। उनके चेहरे पर मेकअप का नामो-निशान नहीं था। दरअसल, ऐश्वर्या फिल्म में कुछ इसी सादगी के साथ दिखाई देंगी। अपनी इस तस्वीर को ऐश्वर्या ने इंटाग्राम पर शेयर किया है।

    More of #DalbirKaur first look _ #aishwaryaraibachchan #aishwaryarai #aishwarya #aish #rai #sarbjit #DalbirKaur #queenofbollywood #bollywoodactress #missworld #follow #followme #tagsforlike #likeforlike #instagram #bolly #bollywood

    A photo posted by Aishwarya Rai Bachchan FC (@zeeaishwaryarai) on

    पहले दिन कट्रीना की 'फितूर' पर भारी पड़ी पुलकित की 'सनम रे'

    आपको बता दें कि फिल्म की कहानी भरतीय किसान सरबजीत की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने पाकिस्तान की जेल में दमतोड़ दिया था। फिल्म की कहानी बेहद मार्मिक है। ओमांग कुमार निर्देशित इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका में जहां रणदीप हुडा नजर आएंगे, तो वहीं उनकी पत्नी का किरदार रिचा चड्ढा निभा रही हैं।