Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित मानती हैं कि ये Arguement है बहुत पुराना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 04:27 PM (IST)

    माधुरी दीक्षित जल्द एक टीवी केबल प्रोवाइडर के माध्यम से डांस के गुर सिखाती नजर आएंगी।

    माधुरी दीक्षित मानती हैं कि ये Arguement है बहुत पुराना

    मुंबई। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा कि यह बहस बहुत पूरानी है कि शादी के बाद एक्ट्रेस काम नहीं करती। माधुरी दीक्षित ने यह भी कहा कि उन्हें कथक करना पसंद है क्योंकि एक बार कथक आ गया तो आप कोई भी डांस कर सकते हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद काम करने को लेकर माधुरी की राय है कि, यह बहुत पूरानी बहस है। एक कार्यक्रम में पहुंची माधुरी दीक्षित ने कहा, ''शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। यह आर्गयुमेंट बहुत पुराना है। आजकल हर कोई शादी के बाद काम करता है। तो यह आर्गुमेंट बहुत पुराना है।'' इसके अलावा इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने यह भी कहा कि उन्हें कथक करना बहुत पसंद है। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया। माधुरी दीक्षित कहती है, ''मैं क्लासिकल डांसर की बेटी हूं। मैंने कथक सीखा है। यह मेरा पसंदीदा डांस फॉर्म है। इसका खास कारण यह भी है कि अगर आप एक बार कथक सीख गये तो आप कोई भी डांस फॉर्म कर सकते है।''

    यह भी पढ़ें: तो ये वजह है जस्टिन बीबर के स्टारडम की, आप भी कह उठेंगे- मां तुझे सलाम

    वहीं इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने यह भी बताया कि उन्हें वेस्टर्न और बॉलीवुड गानों पर डांस करना भी अच्छा लगता है। माधुरी दीक्षित जल्द एक टीवी केबल प्रोवाइडर के माध्यम से डांस के गुर सिखाती नजर आएंगी। हालांकि इसके लिए पैसे देने होंगे। 

    comedy show banner