Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोड़े बेच का सोती रही Amber Rose, चोर आया , चार घंटे बैठा और...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 01:38 PM (IST)

    सीसीटीवी के फुटेज निकाले तो पता चला, एक आदमी आया था , शीशा तोड़ कर घुसा और काफी देर बाद भाग गया।

    घोड़े बेच का सोती रही Amber Rose, चोर आया , चार घंटे बैठा और...

    मुंबई। हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल अम्बर रोस हाल ही में अपने 'घोड़े बेच के सोने ' की आदत के कारण परेशानी में फंस गई। उनके घर एक चोर आया चार घंटे तक बैठा रहा और बात में चला गया। मंशा क्या थी उस चोर की पता नहीं लेकिन अम्बर को राहत सिर्फ इस बात से मिली की घर का कुछ 'मालमत्ता' लुटा नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि घटना मंगलवार रात की है और उसी दिन अम्बर मियामी ट्रिप से लौटीं थी। वो और पूरा परिवार थकान मिटाने के लिए गहरी नींद में था । तभी रात में एक अजनबी किचन की खिड़की का शीशा तोड़ कर अंदर घुसा। अम्बर , उनकी माँ , बेटा , सहायक और बॉडीगार्ड सब सो रहे थे। किसी को कुछ नहीं पता चला। घुसपैठिया करीब चार घंटे बैठा रहा। सुबह जब अम्बर की आंख खुली तो उन्हें घर की अवस्था कुछ अजीब लगी। किचन में जा कर देखा तो कांच टूटा हुआ था। सीसीटीवी के फुटेज निकाले तो पता चला, एक आदमी आया था , शीशा तोड़ कर घुसा और काफी देर बाद भाग गया। बाद में अम्बर ने पुलिस में इत्तला की और बताया जाता है कि घर में घुसने वाला आदमी अपने साथ कुछ भी नहीं ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।लॉस एंजेलिस मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी आई ए एन एस ने ये ख़बर दी है।

    यह भी पढ़ें:रानी झांसी को लेकर फंसी कंगना रनौत, केतन मेहता ने भेजी लीगल नोटिस 

    करीब आठ साल पहले 'What Happened Last Night' जैसी फिल्म में काम करने वाली अम्बर रोस के सेक्सुएलिटी पर दिए गए बयान पर खूब हंगामा मचा था जब उन्होंने कहा था कि वो हर किसी में ब्यूटी देखती हैं , चाहे वो आदमी से प्यार करें या औरत से।