Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    5 Year Celebration: राउड़ी राठौर के ये 5 डायलॉग सिर्फ़ डायलॉग नहीं, रियल लाइफ Inspiration हैं

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 05:44 PM (IST)

    इस फ़िल्म के कुछ डायलोग इतने दमदार हैं कि आप रियल लाइफ में भी उनसे इन्सपिरेशन ले सकते हैं। ये रहे राउड़ी राठौर के टॉप 5 इन्स्पायरिंग डायलोग्स-

    5 Year Celebration: राउड़ी राठौर के ये 5 डायलॉग सिर्फ़ डायलॉग नहीं, रियल लाइफ Inspiration हैं

    मुंबई। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म राउड़ी राठौर 1 जून 2012 को रिलीज़ हुई थी और अब इसे 5 साल पूरे हो चुकें हैं। प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्ट हुई इस फ़िल्म का एक्शन, स्टोरी, गाने, डांस...आप कुछ भी नहीं भूलें होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ़िल्म की सबसे इंट्रेस्टिंग और ख़ास चीज़ थी इसके इम्प्रेसिव और दमदार डायलॉग्स। मज़ेदार डायलॉग 'डोन्ट एंग्री मी' से लेकर ' देख के डर गया, या डरके देख रहा है' तक अक्षय की डायलॉग डिलीवरी ने हमें खूब एंटरटेन किया लेकिन, इस फ़िल्म के कुछ डायलॉग इतने दमदार हैं कि आप रियल लाइफ में भी उनसे इन्सपिरेशन ले सकते हैं। ये रहे राउड़ी राठौर के टॉप 5 इन्स्पायरिंग डायलॉग्स- 

    यह भी पढ़ें: Photos: अक्षय कुमार बेटे आरव के साथ आये नज़र..क्या पापा से भी लंबे हो गए हैं आरव? 

    1. तो, शुरू हो जाइए वो काम करने के लिए जिसे करने के बाद दुनिया आपको याद रखे!

    2. हम पुलिस को कितना भी क्रिटीसाइज़ करें मगर सच तो यही है!

    3. यह तो हर लड़के को समझना चाहिए-

    4. क्या खूब कहा अक्षय! दिल की ज़रुरत तो है ही जो खूब सारा प्यार करे!

    5. और ये हुआ अंत में धमाका! ऐसा एटीट्यूड तो हर किसी में होना चाहिये!