Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 साल पहले SRK को मिला था इस फ़िल्म के लिए फ़िल्मफेयर, देखिये उनकी स्पीच

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sun, 26 Feb 2017 12:58 PM (IST)

    शाहरुख़ ने अक्सर कहा है कि यह उनकी सभी फ़िल्मों में से बेस्ट परफॉरमेंस है। SRK ने खुद इस फ़िल्म के 23 साल पूरे होने की ख़ुशी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की और वो भी एक इंटेंस मेसेज के साथ।

    Hero Image
    23 साल पहले SRK को मिला था इस फ़िल्म के लिए फ़िल्मफेयर, देखिये उनकी स्पीच

    मुंबई। वक़्त बीत जाता है और हमें पता ही नहीं चलता, और जब बात होती है बॉलीवुड फ़िल्मों की तो लगता है कि अभी ही तो रिलीज़ हुई थी मगर असल में इसे सालों हो जाते है। कुछ ऐसा ही हुआ जब आज हमें पता चला कि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म कभी हां कभी ना को 23 साल पूरे हो चुके है। यकीन ही नहीं होता है ना?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि यह फ़िल्म शाहरुख़ की पर्सनल फेवरेट है और इसके लिए शाहरुख़ को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का फिल्मफेर अवार्ड भी मिला था। और इंट्रेस्टिंग चीज़ है इसकी स्पीच जिसमें SRK ने कहा था कि उन्हें आशा है कि वो इस मंच पर बार-बार आएंगे। देखना चाहते है शाहरुख़ ख़ान की ये पुरानी स्पीच?

    शाहरुख़ ने अक्सर कहा है कि यह उनकी सभी फ़िल्मों में से बेस्ट परफॉरमेंस है। SRK ने खुद इस फ़िल्म के 23 साल पूरे होने की ख़ुशी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की और वो भी एक इंटेंस मेसेज के साथ। 25 फ़रवरी 1993 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ दीपक तिजोरी और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी थी।