Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए दुनिया के सबसे सेक्‍सी मर्द से!

    एक मैगजीन ने हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ को सेक्सिएस्ट मैन अलाइव (सबसे सेक्‍सी जीवित मर्द) चुना है। इससे पहले ये उपाधि एडम लेविन के पास थी, जिन्हें 2013 में लोगों ने चुना था।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 20 Nov 2014 03:03 PM (IST)

    मुंबई। एक मैगजीन ने हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ को सेक्सिएस्ट मैन अलाइव (सबसे सेक्सी जीवित मर्द) चुना है। इससे पहले ये उपाधि एडम लेविन के पास थी, जिन्हें 2013 में लोगों ने चुना था।

    तीन बच्चों के पिता हेम्सवर्थ ने मजाक में कहा कि वो इस उपाधि का इस्तेमाल कुछ हफ्तों के लिए डायपर बदलने की ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए करेंगे।

    अभिनेता ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपने मुझे कुछ हफ्तों के लिए घर में शेखी झाड़ने का मौका दे दिया है। मैं अपनी पत्नी (एलसा पेटकी) से कह सकता हूं कि अब याद रखो कि लोग मेरे बारे में ये सोचते हैं तो अब मुझे खाना बनाने और नैपीज बदलने की जरूरत नहीं है। मैं इससे ऊपर हूं। अब मुझे ये बनाया गया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेम्सवर्थ ने कहा कि वो और उनकी पत्नी दुनिया के किसी भी कोने में जाने की बजाए ऑस्ट्रेलिया के बारोन बे में अपने घर जाना चाहेंगे। हेम्सवर्थ और पेटकी के तीन बच्चे - बेटी इंडिया और जुड़वा बेटे साशा और ट्रिस्टैन हैं।

    पढ़ें: आमिर खान ने फिल्मों की कमाई के बारे में किया हिला देने वाला खुलासा

    पढ़ें: अर्पिता ने शादी में अपने स्पीच से किया सबको भावुक