Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन आज से

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के अनुसार कार्य दिवस में नामांकन पत्र 11 बजे से तीन बजे के बीच लिए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 10:00 AM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 12:01 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन आज से

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन आज से होंगे। तीसरे चरण में 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। आज दिन में 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

loksabha election banner

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के अनुसार हर कार्य दिवस में नामांकन पत्र 11 बजे से तीन बजे के बीच लिए जाएंगे। विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि एक फरवरी तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन फरवरी है।

यह भी पढ़ें: UP Elections 2017 : सुल्तानपुर से आज सपा का चुनावी अभियान शुरू करेंगे अखिलेश

तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी। वेंकटेश ने बताया कि द्वितीय चरण से संबंधित इन क्षेत्रों में लगभग 2,41, 26, 997 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें करीब एख करोड़ 31 लाख 19,166 पुरुष मतदाता तथा लगभग एक करोड़, दस लाख 06,805 महिला मतदाता एवं 1026 थर्ड जेंडर शामिल हैं। तृतीय चरण के मतदान के लिए 16671 मतदान केंद्रों तथा 2, 56,03 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है। नामांकन दाखिल करने के लिए आरओ/एआरओ के कार्यालय के सौ मीटर के अंदर केवल तीन वाहन ले जाए जा सकते हैं। आरओ के कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल पांच व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। इनमें उम्मीदवार के अतिरिक्त अन्य चार व्यक्ति सम्मलित होंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017 : प्रथम चरण में राहुल गांधी करेंगे छह रैलियां

10 प्रस्तवकों की जरूरत

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावकों की जरूरत होगी। उम्मीदवार प्रदेश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है। यदि वह उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है तो उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना अपेक्षित होगा। उम्मीदवार के प्रस्तावक/प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए, जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।

यह भी पढ़ें: UP Elections 2017 : अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी

जमानत राशि 10 हजार रुपये

प्रत्याशी को आयोग के निर्देशानुसार शपथपत्र पर नो-डिमांड सर्टिफिकेट जैसे- विद्युत, पानी, टेलीफोन व किराया के विषय में अनिवार्य रूप से देना होगा। एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्रों के अधिकतम चार सेट दाखिल किए जा सकते हैं। सामान्य उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि 10 हजार रुपये होगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि आधी यानी पांच हजार रुपये होगी। उम्मीदवार के चुनाव व्यय की सीमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 28 लाख रुपये निर्धारित की गई है। उम्मीदवार चुनाव खर्च के लिए 20 हजार रुपये से ज्यादा का भुगतान चेक व ड्राफ्ट से ही कर सकता है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश का घोषणा पत्र : एक करोड़ को हजार रुपया मासिक पेंशन

तृतीय चरण की 69 विधानसभा सीटें

107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी, 110-करहल, 145-महोली, 146-सीतापुर, 147-हरगांव, 148-लहरपुर, 149-बिसवां, 150-सेवता, 151-महमूदाबाद, 152-सिधौली, 153-मिश्रिख, 154-सवायजपुर, 155-शाहाबाद, 156-हरदोई, 157-गोपामऊ, 158-सांडी, 159-बिलग्राम-मल्लांवा, 160-बालामऊ, 161-संडीला, 162-बांगरमऊ, 163-सफीपुर, 164-मोहान, 165-उन्नाव, 166-भगवन्तनगर, 167-पुरवा, 168-मलिहाबाद, 169-बक्शी का तालाब, 170-सरोजनीनगर, 171-लखनऊ पश्चिम, 172-लखनऊ उत्तर, 173-लखनऊ पूर्व, 174-लखनऊ मध्य, 175-लखनऊ कैंटोनमेंट, 176-मोहनलालगंज, 192-कायमगंज, 193-अमृतपुर, 194-फरुखाबाद, 195-भोजपुर, 196-छिबरामऊ, 197-तिर्वा, 198-कन्नौज, 199-जसवन्तनगर, 200-इटावा, 201-भरथना, 202-बिधूना, 203-दिबियापुर, 204-औरैया, 205-रसूलाबाद, 206-अकबरपुर-रनिया, 207-सिकंदरा, 208-भोगनीपुर, 209-बिल्हौर, 210-बिठूर, 211-कल्याणपुर, 212-गोविंदनगर, 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर, 215-किदवई नगर, 216-कानपुर कैंटोनमेंट, 217-महराजपुर, 218-घाटमपुर, 266-कुर्सी, 267-राम नगर, 268-बाराबंकी, 269-जैदपुर, 270-दरियाबाद व 272-हैदरगढ़ शामिल है।

यह भी पढ़ें: UP Elections 2017: सपा व कांग्रेस में गठबंधन, कांग्रेस को 105 सीटें मिलीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.