Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2017: BJP को रोकने के लिए BSP को वोट दें अल्पसंख्यकः मायावती

सपा के पांच और केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी की ढाई वर्षों की सरकार के दौरान प्रदेश में दलित, पिछलों और जनता में जो नाराजगी है वो किसी से छिपा नहीं है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 11:09 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 01:42 PM (IST)
यूपी चुनाव 2017: BJP को रोकने के लिए BSP को वोट दें अल्पसंख्यकः मायावती

लखनऊ (जेएनएन)। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉंफ्रेंस में बीजेपी और एसपी पर जमकर हमला बोला कहा, सपा के पांच और केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी की ढाई वर्षों की सरकार के दौरान प्रदेश में दलित, पिछलों और जनता में जो नाराजगी है वो किसी से छिपा नहीं है। बीजेपी अपने किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री पद के ल‌िए उतारने की हिम्मत नहीं कर पाई है। वहीं उन्होंने अखिलेश के चेहरे को भी दागी चेहरा बताया। उन्होंने कहा क‌ि ऐसा दागी चेहरा जो अराजकता, गुंडागर्दी नहीं रोक पाया क्या जनता ऐसे चेहरे को वोट देगी।या फिर अराजक और सम्प्रदायिक राज्य को खत्म करने वाली बसपा को वोट देगी। मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगे, दादरी घटना, मथुराकांड का भी ज‌िक्र क‌िया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: UP Elections 2017 : सपा को कांग्रेस से गठबंधन की जरूरत नहीं : रघुराज प्रताप

मायावती ने कहा, सपा में सोचा समझा नाटक चला है। उन्होंने कहा क‌ि क्या कांग्रेस को गठबंधन के ऐसे दागी चेहरे की ही तलाश थी। कांग्रेस ने गठबंधन के ल‌िए अखिलेश जैसे दागी चेहरे के सामने पूरी तरह से घुटने टेक द‌िए। मायावती ने कहा क‌ि यूपी में सपा की हालत बहुत खराब है और कांग्रेस की सपा और बीजेपी से मिलीभगत है। अब यूपी जनता सपा और कांग्रेस की किसी बात से गुमराह होने वाली नहीं है। मायावती ने कहा, बसपा को रोकने की साजिश रची जा रही है। केंद्र और राज्य की नीतियों से जनता परेशान है। मायावती ने नरेंद्र मोदी पर निशान साधा और कहा क‌ि लोकसभा चुनाव के एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं क‌िए।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: शिवपाल के 40 प्रत्याशियों का अखिलेश ने टिकट काटा

उन्होंने कहा क‌ि नोटबंदी के जनपीड़ादाई फैसले से भाजपा की रीढ़ ही टूट गई है। यूपी ही नहीं पूरे देश के लोग नोटबंदी की परेशानी से जूझ रहे हैं। ‌इसके साथ ही इस चुनाव में ट‌िकटों के बंटवारे में पर‌िवारवाद और भाई-भतीजावाद पार्टी हावी है। मायावती ने कहा क‌ि बीजेपी भी सपा की राह चल रही है। मायावती ने कहा क‌ि मेरा यूपी की जनता से यही कहना है क‌ि प्रदेश कल्याण के ल‌िए हाथी को ही वोट दे। ऐसी सरकार बनाएं जो कानून का राज्य कायम करें ताक‌ि प्रदेश से जंगलराज का खात्मा हो जाए। मायावती ने कांग्रेस को सलाह दी और कहा, अगर कांग्रेस पार्टी के लोग खुद को सेकुलर मान के चलते हैं बिहार वाले मामले से सीख लेते हुए सपा से गठबंधन नहीं करना चाह‌िए। उन्होंने कहा क‌ि या तो अकेले चुनाव लड़े या छोटी-छोटी पार्टियों से मिलकर लड़ें।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: सपा की पहली सूची में 191 नाम, शिवपाल व गोप को टिकट

यह भी कहा मायावती ने

BJP,RSS प्रत्याशियो को दलित,पिछड़े वर्ग के लोग हराए,5 राज्यो मे हो रहे चुनाव मे दलित,पिछड़े वर्ग के लोग BJP को हराए

आरक्षण खत्म करने के लिए कानून बनाना पड़ेगा,अगर आरक्षण खत्म हुआ,दलित,पिछड़े वर्ग के आक्रोशित होंगे

दलितों,पिछड़ों के कानूनी अधिकार खत्म करने की कोशिश,RSS,BJP दलितों,पिछड़ों के अधिकारों को नहीं छीन सकती

बिहार में गठबंधन से सपा अलग हो गयी थी,BJP,RSS की दोहरी राजनीति,जातिवादी मानसिकता

मायावती ने कांग्रेस को दी नसीहत-कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए,छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े कांग्रेस

बीएसपी की पूर्णबहुमत वाली सरकार बनाए जनता,अन्याय,जंगलराज खत्म करने के लिए BSP सरकार बनाएं

पेट्रोल,डीजल समेत कई चीजों के मूल्यों में वृद्धि हो रही,यूपी की जनता प्रदेश हित के लिए BSP को एकतरफा वोट दे

बीजेपी की गलत नीतियों के कारण अब कोई दांव नहीं चलेगा,बिहार की तरह बीजेपी की यूपी में भी हार होगी

नोटबंदी से गरीब,किसान,आम जनता परेशान है,विरोधी पार्टियां टिकटों के बंटवारे में भाई-भतीजावाद कर रहीं

प्रलोभन भरे वादे बीजेपी सरकार ने पूरे नहीं किये,केंद्र का नोटबंदी का फैसला जनपीड़ादायी रहा

BJP को रोकने के लिए अल्पसंख्यक समाज BSP को वोट दे,बीजेपी की केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये

सपा को वोट देना अल्पसंख्यक समाज के लिए हितकर नहीं,अल्पसंख्यक समाज के लोग एकतरफा अपना वोट BSP को दें

सपा को वोट देना अल्पसंख्यक समाज के लिए हितकर नहीं,अल्पसंख्यक समाज के लोग एकतरफा अपना वोट BSP को दें

अल्पसंख्यक समाज सपा के दोनो खेमे से सावधान रहे,अल्पसंख्यक समाज केवल बीएसपी को वोट दे

शिवपाल यादव खेमे के लोग अखिलेश को सबक सिखाएंगे,एक-दूसरे खेमे के प्रत्याशियों को हराने का काम करेंगे

सपा,कांग्रेस की बातों से जनता गुमराह होने वाली नहीं,मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में शिवपाल को अपमानित किया

हिताय,सर्वजन सुखाय पर काम कर रही बीएसपी,सपा और कांग्रेस बीएसपी को सत्ता में आने से रोकना चाहती है

सर्व हिताय,सर्वजन सुखाय पर काम कर रही बीएसपी,सपा और कांग्रेस बीएसपी को सत्ता में आने से रोकना चाहती है

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी को सपा ने बचाया था,सपा सरकार ने दंगों के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की

कांग्रेस पार्टी अब जनता को क्या जवाब देगी,बीजेपी से मिलीभगत वाले चेहरे को कांग्रेस ने अपना चेहरा माना

दागी चेहरे के सामने कांग्रेस ने अपने घुटने टेके,बिहार में नितीश कुमार ने कांग्रेस की नैय्या पार लगा दी थी

पहले कांग्रेस ने शीला दीक्षित के चेहरे को सामने किया,सपा से गठबंधन की तैयारी कर रही है कांग्रेस

सपा और बीजेपी में मिलीभगत चल रही है,क्या कांग्रेस को इसी प्रकार के दागी चेहरे की तलाश थी

कांग्रेस अपने प्रत्याशियो पर निर्णय नही ले पाई,कांग्रेस-सपा की BJP से मिलीभगत है,सपा दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली

सपा के साथ कांग्रेस ने गठबंधन करना स्वीकार किया,यूपी में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है

मुलायम सिंह यादव पुत्र मोह में कर रहे नाटकबाजी,सपा की ड्रामेबाजी,कांग्रेस बेनकाब हुई

सपा के पूर्व प्रमुख कुछ समय से नाटकबाजी कर रहे हैं,विफलता को छुपाने के लिए सपा में नाटकबाजी

मथुरा के जवाहरबाग हत्याकांड में पुलिस अफसर की जान गई,सपा सरकार में हर तरफ जनता असुरक्षा महसूस कर रही

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: सपा की दूसरी सूची जारी, कैसरगंज से लड़ेंगे बेनी के पुत्र

यह भी पढ़ें: UP Elections : बेनी ने अखिलेश का टिकट नकारा, कैसरगंज से नहीं लड़ेगा बेटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.