Move to Jagran APP

CG Election Result 2023: मतदान से पहले खराब निकलीं 3632 EVM, मरम्मत के लिए भेजी जाएंगी हैदराबाद

CG Election Result 2023 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान से पहले माकपोल के दौरान 3632 ईवीएम खराब निकली थीं। इस संबंध में कमिशनिंग के दौरान इन मशीनों को पूरी तरह से जांचा गया लेकिन पोलिंग बूथों पर पहुंचाने के बाद मॉकपोल के दौरान इनमें से 3632 ईवीएम खराब निकलीं। जिसके बाद अब इन्हें हैदराबाद भेजा जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaPublished: Sat, 09 Dec 2023 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 09 Dec 2023 03:00 AM (IST)
CG Election Result 2023: मतदान से पहले खराब निकलीं 3632 EVM, मरम्मत के लिए भेजी जाएंगी हैदराबाद
पोलिंग बूथों पर पहुंचाने के बाद मॉकपोल के दौरान इनमें से 3,632 ईवीएम खराब निकलीं।

जेएनए, रायपुर। प्रदेश में दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान से पहले मॉकपोल के दौरान 3,632 ईवीएम खराब निकली थीं। ईवीएम को हैदराबाद भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान से आठ-दस दिनों पहले सभी जिला मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कमिशनिंग कर मतदान के लिए तैयार किया गया था।

loksabha election banner

कमिशनिंग के दौरान इन मशीनों को पूरी तरह से जांच की गई थी, लेकिन पोलिंग बूथों पर पहुंचाने के बाद मॉकपोल के दौरान इनमें से 3,632 ईवीएम खराब निकलीं। इसके कारण इन मशीनों की जगह रिजर्व में रखी गई दूसरी मशीनों से माकपोल कराया गया, जिनका इस्तेमाल रिसेट करने के बाद पोलिंग बूथों में किया गया।

ईवीएम को वापस हैदराबाद भेजा जाएगा

प्रदेश में दूसरे चरण में माकपोल के दौरान बीयू 904, सूयी 882 एवं वीवीपैट की 1,846 मशीनें खराब पाई गईं। इन मशीनों का अब चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी खराब मशीनों को 13 दिसंबर तक वापस हैदराबाद भेजा जाएगा। रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में भी माकपोल के दौरान कुल 202 ईवीएम खराब निकली थीं। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि माकपोल के दौरान खराब निकली सभी ईवीएम को वापस हैदराबाद भेजा जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

कमिशनिंग में सही मिली, माकपोल में खराब

ईवीएम का पोलिंग बूथों पर भेजने से पहले कमिशनिंग की गई थी। इसमें सभी मशीनों को सही पाया गया था। रायपुर जिले के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कालेज में कमिशनिंग की गई थी। यहां भी जितनी मशीनों की कमिशनिंग की गई थी, उसमें सभी सही पाई गई थीं। पोलिंग बूथों में पहुंचने के बाद इनमें से 202 मशीनें खराब निकलीं।

यह भी पढ़ें- Gyanvapi case: ज्ञानवापी परिसर के स्वामित्व वाद में HC का फैसला सुरक्षित, ASI से सर्वे कराने संबंधी आदेश के खि‍लाफ हैं दो याच‍िका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.