Move to Jagran APP

मां के साथ सोता मिला प्रेमी तो बेटे ने खोया आपा, प्रेमी का किया कत्‍ल

जवान बेटे ने मां के साथ एक शख्स को संबंध बनाते देखा तो वह आग बबूला हो गया। हालांकि, अवैध संबंध में उसकी मां की भी सहमति थी, लेकिन उसने केवल उस शख्स को ही दोषी माना और मार डाला। इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार की भी मदद ली।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2015 10:44 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2015 10:15 AM (IST)

गाजियाबाद। जवान बेटे ने मां के साथ एक शख्स को संबंध बनाते देखा तो वह आग बबूला हो गया। हालांकि, अवैध संबंध में उसकी मां की भी सहमति थी, लेकिन उसने केवल उस शख्स को ही दोषी माना और मार डाला। इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार की भी मदद ली।

बेटे ने शिवम को मां के साथ संबंध बनता देख लिया था

शिवम अक्सर महिला से संबंध बनाता था। तकरीबन 20 दिन पहले बेटे ने शिवम को अपनी मां के साथ संबंध बनाते देख लिया था। तभी से बेट ने शिवम को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली थी।

मारने के लिए खरीदा था तमंचा

मां के साथ संबंध बनाने से नाराज बेटे ने शिवम को मौत के घाट उतारने की योजना तभी बना ली थी। इसी लिए उसने सबसे पहले एक तमंचा खरीदा और अपने खरीदे तमंचे से ही मार डाला। पुलिस की माने तो ज्यादा नजदीकी बढ़ने के बाद साथी शिवम ने ही तमंचा खरीदने की सलाह दी।

उसके कहने पर ही सौरभ ने 3500 रुपये का तमंचा और दो गोलियां खरीदी थी। कुछ दिन तमंचा शिवम की मां के पास भी बेड में रखा रहा था। 12 अक्टूबर की शाम को शिवम और कुलदीप सौरभ को मुरादनगर गंगनहर पर लेकर आए थे।

शिवम के कहने पर ही वह अपने बैग में तमंचा रखकर लाया था। कुछ खाने पीने के बाद बातचीत करते हुए रात 12 बजे वह सौरभ को गंगनहर पटरी पर रेलवे पुल के नीचे ले गए, वहां पर कनपटी से सटाकर गोली मार दी।

गौरतलब है कि गत 13 अक्टूबर की सुबह को गंगनहर पटरी पर रेलवे पुल के नीचे एक युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला था। छानबीन के बाद युवक की शिनाख्त सौरभ वाल्मीकि (21) पुत्र वीरसिंह निवासी काजमाबाद गून, थाना परतापुर, जिला मेरठ के रूप में हुई थी।

सौरभ गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटरसिटी में ठेकेदार के पास सफाई कर्मचारी था।बुधवार को सीओ सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वारदात से कुछ घंटे पहले मृतक सौरभ अपने फूफा के नाती (पोते) शिवम (19) पुत्र रामकुमार के साथ नंदग्राम में था।

मोबाइल लोकेशन और परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर पुलिस ने शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने के बाद शिवम ने पुलिस को बताया कि मृतक सौरभ के उसकी मां के साथ अवैध संबंध थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.