'विश्वटप्पा ने अरविंदाबली को क्यों मारा' AAP में छिड़ी जंग पर सोशल मीडिया में तंज
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद से मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर लोग अपने अंदाज में मजे ले रहे हैं।

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद से मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार शाम को AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के पार्टी छोड़ने के संकेत देने के साथ ही वह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग बने हुए हैं।
पार्टी में मच घमासान पर ट्वीटर और फेसबुक पर लोग तंज कस रहे हैं। यूं तो सभी ने आम आदमी पार्टी और कुमार विश्वास के बीच विवाद पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन कुमार विश्वास को लेकर ट्विटर यूजर अभिषेक चौहान ने हालिया रिलीज 'बाहुबली' फिल्म के चरित्रों को जोड़ते हए सबसे रोचक ट्वीट किया है।
अभिषेक अपने ट्वीट में लिखते हैं-‘विश्वटप्पा ने अरविंदाबली को क्यों मारा?’ तो वहीं, सच खबर नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘सर आप AAP छोड़ दीजिए। मैं पहले आम आदमी पार्टी का समर्थक था, लेकिन अब निराश हूं।’
Why Viswatappa kill Arvindbali ?#arvindkejriwal #KumarVishwas pic.twitter.com/opJe61yKnG
— ABHISHEK CHAUHAN (@it_is_abhishek) May 2, 2017
उधर, एक ट्वीटर यूजर रोहित अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं-‘हम एक अच्छे भारत के लिए लड़ते हैं।’
Hurt to see that the people who were fans of Kumar r targeting him. They think only arvind is enough. No, Not at all.
— Rohit (@rohitnrw23) May 2, 2017
तो सुनील याज्ञनिक ट्वीट करते हैं- ‘डॉक्टर कुमार विश्वास दिल्ली के लिए अच्छी पसंद हैं।’
#KumarVishwas#KumarVishwas
— sunil yagnik (@sunilyagnik) May 2, 2017
Dr Kumar vishwas is right person for delhi @DrKumarVishwas
ऐसा नहीं कि सभी ने मजाकिया कमेंट किए हैं। यूजर अमित कुमार सिंह अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है-‘कुमार विश्वास अच्छे राजनेता हैं। आम आदमी पार्टी में उनके जैसा नेता दूसरा नहीं।’
वरुण एम मुगल लिखते हैं, जिन लोगों ने AAP को खड़ा किया अब उन्हें ही धीरे-धीरे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।