अमानतुल्ला के खिलाफ और कार्रवाई के संकेत नहीं, कई विधायकों ने उठाई थी मांग
आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा देने को उनके खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई माना जा रहा है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी में शुरू हुई रार अब थमती नजर आ रही है। पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) से इस्तीफा देने वाले ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ और कोई कार्रवाई नहीं होगी। अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा देने को उनके खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई माना जा रहा है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ AAP नेता कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोप को लेकर अमानतुल्ला ने सोमवार को ही पीएसी से इस्तीफा दे दिया था, जिसे पार्टी ने मंजूर कर लिया है। वहीं, अब पार्टी के कुछ विधायकों ने अमानतुल्लाह पर कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए उनको पार्टी से निकालने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः सेक्स सीडी में फंसे पूर्व मंत्री ने दिल्ली में लगाए पोस्टर, AAP कार्यकर्ता हैरान
इस कड़ी में पार्टी के मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने मांग करते हुए मंगलवार सुबह कहा कि अमानतुल्लाह के PAC से इस्तीफ़े से काम नहीं चलेगा उनको ऐसी बयानबाज़ी के लिए पार्टी से भी निकाला जाए।
यहां पर याद दिला दें कि सोमवार रात को हुई आम आदमी पार्टी की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने अमानतुल्ला के बयान की निंदा की थी। इतना ही नहीं, कुमार विश्वास के मीडिया में दिए बयान पर भी दुख व्यक्त किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।