एक गलती पड़ी युवती को भारी, जीजा ने 5 साल तक अपनी साली से किया रेप
14 साल की उम्र में उसका जीजा उसे हल्दौनी स्थित एक अपार्टमेंट में अपने घर ले गया था। जहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली से सटे नोएडा में जीजा द्वारा अपनी साली से लगातार पांच सालों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी का है। नोएडा के भंगेल निवासी युवती का कहना है कि उसके जीजा ने पांच तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। अब कोर्ट के आदेश पर ईकोटेक-3 कोतवाली में मामले जीजा समेत दो लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। युवती के जीजा का नाम मुबीन है।
युवती की मानें तो उसके जीजा ने अश्लील विडियो बनाकर युवती को शारीरिक संबंध के लिए मजबूर किया। दरअसल, अश्लील वीडियो के जरिये जीजा युवती को धमकी देता था कि वह उसका निकाह नहीं होने देगा, इसलिए वह चुप्पी साध ले।
यह भी पढ़ेंः युवती को 23 लोगों ने बनाया अपनी हवस का शिकार, जानें क्या याद आई भंवरी देवी
जानें पूरा मामला
युवती के मुताबिक, 14 साल की उम्र में उसका जीजा उसे हल्दौनी स्थित एक अपार्टमेंट में अपने घर ले गया था। इसके बाद जीजा ने 2012 से लेकर 2017 तक अश्लील वीडियो के जरिये दुष्कर्म किया। युवती की मानें तो इन पांच सालों के दौरान जीजा जब चाहता उसके साथ दुष्कर्म करता था।
यह भी पढ़ेंः बेटी ने घर में घुसे चोर से ही बना लिया शारीरिक संबंध, जानिये इसके पीछे का राज
आखिरकार तंग आकर पीड़ित युवती ने पिछले महीने की 6 अगस्त को फेस-2 और अगले दिन ईकोटेक-3 कोतवाली में शिकायत दी। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर युवती ने कोर्ट कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने ईकोटेक-3 कोतवाली की पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।