Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में हनी ट्रैप के शिकार हुए गुजरात के BJP सांसद, सामने आई महिला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 02:39 PM (IST)

    सांसद ने आरोप लगाया है कि महिला ने उसे अपने घर बुलाकर नशीली चीज पिलाई और फिर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीरें खींच ली और वीडियो भी बनाया।

    Hero Image
    यूपी में हनी ट्रैप के शिकार हुए गुजरात के BJP सांसद, सामने आई महिला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की राजधानी दिल्ली में हनीट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पीड़ितों की फेहरिस्त में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात से लोकसभा सांसद भी शामिल हो गए हैं। पीड़ित सांसद ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि एक 'हाई प्रोफाइल' महिला ने उन्हें हनीट्रैप किया। अब उन्हें यह महिला ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित सांसद का नाम केसी पटेल है। वह गुजरात की वलसाड सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद केसी पटेल के मुताबिक, उन्हें गाजियाबाद ले जाकर उसकी अश्लील सीडी बनाई गई और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।

    ब्लैकमेल करने की कड़ी में सांसद से महिला की ओर से अब पांच करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम मांगी जा रही है। वहीं, आरोपी महिला का कहना है कि सांसद सत्ता की हनक दिखा रहे है। साथ ही जान से खतरा होने की बात कही है। 

    सांसद की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस बारे में डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।  

    उधर जांच को लेकर भाजपा सांसद ने एएनआइ से बातचीत में कहा कि मुझे पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं।मुझे कानून में पूरा विश्वास है और मैं जांच में पूरा सहयोग दूंगा।

    यह भी पढ़ेंः BJP अध्‍यक्ष मनोज तिवारी के नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर हमला

    पुलिस को दी गई शिकायत में सांसद की ओर से कहा गया है कि महिला ने उन्हें अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया इसके बाद बेहोश होने पर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीर खींच लीं। सांसद का यह भी कहना है कि महिला ने उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है।

    केसी पटेल की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि अगर सांसद 5 करोड़ की यह रकम नहीं देते हैं, तो हनीट्रैप का यह गैंग उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पैसा नहीं दिए जाने की स्थिति में आरोपी महिला ने सांसद को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की भी धमकी दी है।

    यह भी पढ़ेंः सीडी कांडः सियासी लड़ाई में 'हनी ट्रैप' का शिकार तो नहीं हुए आप नेता संदीप 

    पढ़ें क्या कहा दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने

    पुलिस ने सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही इस गैंग का पर्दाफाश करेगी। अफसर की मानें तो इस गैंग ने और कई बड़े लोगों को ट्रैप किया हुआ है।

    सांसद के मुताबिक, फंसाने के लिए लिया मदद के नाम का सहारा

    अपनी शिकायत में सांसद ने दावा किया है कि उस महिला ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और गाजियाबाद में एक घर में साथ जाने के लिए कहा था, जहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया गया। इसके बाद उनकी अश्ली तस्वीरें खींची गईं और वीडियो भी बनाया गया। होश में आने पर उन्हें इस गड़बड़ी का अहसास हुआ। 

    यह भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी में 'मुखिया' को लेकर दो गुटों में बंटे नेता, बयानबाजी तेज