Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने मीडिया के लिए छोड़ा बड़ा सवाल- AAP में कौन है मुखौटा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 06:47 PM (IST)

    तकरीबन दो साल पहले दिल्ली में सत्तासीन होने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) एमसीडी चुनाव हारने के बाद अब मुसीबत में घिर गई है।

    Hero Image
    कुमार विश्वास ने मीडिया के लिए छोड़ा बड़ा सवाल- AAP में कौन है मुखौटा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। तकरीबन दो साल पहले दिल्ली में सत्तासीन होने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) एमसीडी चुनाव हारने के बाद अब मुसीबत में घिर गई है। AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्‍वास ने मंगलवार शाम को पत्रकार वार्ता कर इशारों-इशारों में आलाकमान पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि अमानतुल्‍ला मुखौटा हैं, उनके पीछे से कोई और बोल रहा है। मुखौटा का इस्तेमाल कर उन्होंने किस नेता पर हमला किया है, यह रहस्य बना हुआ है। उधर, कुमार विश्वास ने इसके साथ ही पार्टी से अलग होने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि वह आज रात तक कोई बड़ा फैसला लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आरोपों का जवाब देने मीडिया के सामने आए कुमार विश्वास ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। गाजियाबाद में अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विश्वास अमानतुल्ला पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज नजर आए।

    यह भी पढ़ेंः AAP में बढ़ी रार, कुमार बोले- मेरे खिलाफ साजिश, आज रात लूंगा बड़ा फैसला

    उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह ने उन्हें भाजपा और आरएसएस का एजेंट बताया। ऐसा अगर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ बोला जाता, तो उसे तुरंत पार्टी से निकाल दिया जाता। इस दौरान भावुक हुए विश्वास ने अमानतुल्लाह को मुखौटा बताते हुए कहा , 'कल (सोमवार को) उसने (अमानतुल्लाह) जब दोबारा बोला तो मुझे लगा कि यह मुखौटा है और इसके पीछे से कोई और बोल रहा है। 

    उन्होंने कहा कहा कि 6-7 साल पहले उन्होंने, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों ने मिलकर आंदोलन का सपना देखा था, लेकिन अब उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। विश्वास ने कहा कि पार्टी में कुछ भी गलत होगा तो वह उसके खिलाफ बोलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में गड़बड़ी, चुनावों में लगातार हार से कार्यकर्ता मायूस हैं और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

    कुमार विश्वास ने कहा कि अब उनकी छवि खराब करने की कोशिशें होंगी, लेकिन आंदोलन को खराब करने में लगे घुनों को वह कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न मुख्यमंत्री बनना है और न उप मुख्यमंत्री। साथ ही कहा कि न सीएम बनना है, न मंत्री बनना है, न किसी और पार्टी में जाना है। मसला देश का होगा तो वह बोलेंगे। उन्होंने कहा, 'चेतावनी नहीं अनुरोध कर रहा हूं....कुछ ऐसा न कीजिए कि आपके लिए लड़ने वाला, अपनी नौकरी छोड़ने वाला कार्यकर्ता आहत हो।'

    गौरतलब है कि कि 23 अप्रैल को हुए एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में कलह चल रही है। ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्‍ला खान ने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) से सोमवार को इस्‍तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि अमानतुल्‍लाह ने पार्टी नेता कुमार विश्‍वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पार्टी की पीएसी की बैठक बुलाई गई थी। पार्टी की PAC ने अमानतुल्ला खान से आरोपों को लेकर नाराजगी जताई, जिसके बाद उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था।