Move to Jagran APP

4 जनवरी तक बढ़ी ISI जासूस की हिरासत, पठानकोट हमले को लेकर होगी पूछताछ

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुए भारतीय वायुसेना के पूर्व कर्मचारी को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी की हिरासत चार जनवरी तक बढ़ा धी है।

By Amit MishraEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2015 02:21 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2016 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए भारतीय वायुसेना के एक कर्मचारी (रंजीत) को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट ने रंजीत को चार जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। रंजीत भारतीय वायुसेना में एलएसी (लीडिंग एयर क्राफ्टमैन) के पद पर तैनात था।

देखें तस्वीर

पठानकोट में हुए आतंकी हमले को लेकर होगी पूछताछ

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुए आईएसआई एजेंट रंजीत से दिल्ली पुलिस पठानकोट हमले को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि रंजीत को पठानकोट हमले की जानकारी पहले से ही थी।

केरल का रहने वाला है रंजीत

रंजीत बठिंडा में तैनात था और उसे हाल ही में बर्खास्त किया गया था। रंजीत केरल के मलाप्पुरम का रहने वाला है और वर्ष 2010 में वायुसेना से जुड़ा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि रंजीत ने इसी साल सितंबर और अक्तूबर में कई अहम जानकारियों को लीक किया था। आरोपी ने यह भी माना है कि उसने बठिंडा, जैसलमेर और श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन की जानकारी फेसबुक पर साझा की थी।

चार संदिग्धों तलाश जारी

अपराध शाखा की जांच में यह बात भी सामने आई है कि चार और सेना के लोग हनीट्रैप के माध्यम से गुप्त सूचना लीक कर रहे थे। फिलहाल इन सभी का रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.