Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरत बीवी व सास के बारे में युवक ने खोला ये सनसनीखेज राज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 12:24 PM (IST)

    नाबालिग पति ने अपनी पत्नी पर बाल विवाह का केस किया है तो वहीं, पत्नी ने पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

    गुड़गांव (जेएनएन)। नाबालिग पति ने अपनी पत्नी पर बाल विवाह का केस किया है तो वहीं, पत्नी ने पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवक ने पत्नी के साथ अपनी सास पर भी धोखा देने देकर शादी करने का आरोप लगाया है। पति-पत्नी के बीच चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के पास पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की उम्र 16 बरस तो पत्नी हैै 18 साल की

    नाबालिग पति का कहना है कि उसकी पत्नी बालिग है और उसकी उम्र 18 साल है। वहीं, उसकी उम्र महज 16 साल ही है। युवक का कहना है कि उसकी शादी जबरन उसकी प्रेमिका और उसकी मां ने करवाई है।

    लड़के से 5 बार Rape करने वाली युवती ने उठाया ये खतरनाक कदम

    युवती बोली, Rape करता है पति!

    वहीं, पत्नी ने तथाकथित रूप से पति पर रेप करने का आरोप लगाया है। ऐसे में मामला उलझ गया है और पुलिस फूंक-फूंक कर जांच कर रही है।

    फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार

    पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी दोस्ती प्रेमिका यानी अब पत्नी से फेसबुक पर चैटिंग के जरिये हुई थी। दोनों के बीच काफी लंबे समय तक प्यार चला। इसकी जानकारी प्रेमिका की मां को भी थी।

    अजब 'Rape', युवती ने नाबालिग लड़के से होटल में बनाए अवैध संबंध

    धूमधाम से हुई थी दोनों की शादी

    परिजनों के मुताबिक, दोनों की जाति एक थी। ऐसे में परिवार वालों ने बिना देरी किए दोनों की शादी कर दी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की रजामंदी से 20 सितंबर , 2015 को दोनों की शादी हो गई।

    दस महीने बाद विवाद आया सामने

    हैरानी की बात तो यह है कि शादी के दस महीने के बाद युवक ने जबरन शादी का आरोप लगाया है। अब चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के पास पहुंचा है। युवक का कहना है कि उसकी सास व पत्नी ने जबरन शादी की।
    युवक का कहना है कि सास व पत्नी दोनों पहले से ही जानते थे कि मेरी उम्र शादी लायक नहीं है, फिर भी मेरी शादी की।