Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा की अश्लील लीला! सत्संग के नाम पर जवान लड़कियों से रेप

    हवस का पुजारी बाबा ऐसी महिलाओं व लड़कियों को को टारगेट करता था, जिनके पति या पिता नहीं होते थे। आश्रम में बुलाकर रेप करता और तस्वीरें खींच लेता था।

    By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 07:41 AM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के एक ढोंगी बाबा की पोल खोली है। यह बाबा सत्संग के नाम पर महिला भक्तों के साथ दुष्कर्म करता था। इस बाबा पर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी सनसनीखेज आरोप लगा है। राजस्थान की रहने वाली पीड़ित महिला की शिकायत पर ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार के खिलाफ दुुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पीड़िता के मुताबिक, ढोंगी बाबा रजनीश तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करके अपने आश्रम में बुलाता था। इसके बाद अलग-अलग जगह चलने के लिए दबाव बनाता था। पीड़िता का कहना है कि करीब 6-7 महिलाएं उसके इस काम में साथ देती थीं।

    यूं हुआ खुलासा

    पीड़ित परिवार के मुताबिक, ढोंगी बाबा घर में रुका और फिर सेवा के नाम पर जवान बेटी से दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच लीं। लड़की की मां के भी कई आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद वह मां और बेटी दोनों को तस्वीरों से ब्लैकमेल करके यौन शोषणकरता था।

    महिला-बेटी दोनों को बनाया हवस का शिकार

    आरोप है कि शातिर ठोंगी बाबा ने महिला व उसकी जवान बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि ढोंगी बाबा ने महिला व उसकी बेटी को ब्लैकमेल करके यौन शोषण किया। महिला राजस्थान की रहने वाली है।

    लड़की को बाबा ने दी थी देख लेने की धमकी

    पीड़ित लड़की के मुताबिक, जब उसने ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर के गुनाहों का पर्दाफाश करने की बात कही, तो उसने धमकाया और देख लेने की धमकी दी।

    खुद को बताता है भगवान

    ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर खुद को भगवान का अवतार कहता है। उसका दिल्ली के छतरपुर में फार्म हाउस है। बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए वह जयपुर का एक करोड़पति परिवार है।

    शोरूम के उद्घाटन के बहाने बुलाया

    पुलिस की माने तो जयपुर का एक करोड़पति परिवार रिश्तेदारों के जरिए उसके संपर्क में आया था। इसकेे बाद पीड़ित परिवार ने शोरूम का उद्घाटन करने के लिए उसको जयपुर बुलाया।