रॉड लेकर मनोज तिवारी के घर घुसे हमलावर, भाजपा ने कहा- रची गई साजिश
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह तिवारी के घर में घुसकर हमला हुआ, उससे लग रहा है कि हमलावर उन्हें नुकसान पहुंचाने आए थे।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर हुए हमले को पार्टी ने सुनियोजित साजिश बताते हुए जांच कराने की मांग की है। प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, राजेश भाटिया और रविंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह तिवारी के घर में घुसकर हमला हुआ, उससे लग रहा है कि हमलावर उन्हें नुकसान पहुंचाने आए थे। कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर सकता कि रॉड लेकर हमलावर तिवारी के कार चालक को ही निशाना बनाना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी बोले- मुझे मारना चाहते थे हमलावर, गृहमंत्री से की बात
वाहनों के बीच टक्कर सिर्फ बहाना है। मध्य रात्रि को घर में घुसकर दो कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल करना और तिवारी का नाम लेकर धमकी देने से स्पष्ट है कि उन्होंने किसी और इरादे से हमला किया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि हमलावर दो वाहनों में सरिया, तलवार जैसे हथियार भरकर हमला करने आए थे। इसलिए इसकी जांच जरूरी है ताकि यह पता चल सके कि इस सुनियोजित हमले के पीछे किसका हाथ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।