Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' में 'विश्वास' बरकरार, जानें, कैसी थमी कलह, कब-कब क्या हुआ

    By Amit MishraEdited By: Amit Mishra
    Updated: Wed, 03 May 2017 10:47 PM (IST)

    आप ने अपने नेता कुमार विश्वास पर भरोसा बरकरार रखा है। पार्टी ने मनीष सिसोदिया की जगह कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप) पर बीते दो दिनों से जारी संकट टल गया है। 'आप' ने अपने नेता कुमार विश्वास पर भरोसा बरकरार रखा है। पार्टी ने मनीष सिसोदिया की जगह कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया है, जबकि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले ओखला से विधायक अमानतुल्ला को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्ला ने विश्वास पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में 'आप' के महासचिव पंकज गुप्ता, आशुतोष और आतिशी मारलिना शामिल हैं। कमेटी को एक दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बुधवार को 'आप' संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर कमेटी) की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी।

    तीन घंटे तक चली बैठक में कुमार विश्वास के साथ-साथ पीएसी के लगभग सभी सदस्य शामिल हुए थे। अमानतुल्ला ने बीते दिनों कुमार विश्वास को भाजपा का एजेंट बताते हुए आरोप लगाया था कि वे पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके बाद कुमार विश्वास ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अमानतुल्ला मुखौटा हैं, उनके पीछे कोई और है।

    पार्टी से मिले निर्देश के बाद भी मीडिया से मिले विश्वास

    सोमवार को आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में पार्टी नेताओं को मीडिया से बात नहीं करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कुमार विश्वास ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा था कि वह पार्टी की गलतियों को उजागर करते रहेंगे। उन्हें देशहित में सही बातों को बोलने से कोई नहीं रोक सकता है।

    नगर निगम चुनाव में हार के बाद बढ़े बगावती सुर

    विकल्प की राजनीति करने की बात कर दिल्ली की सत्ता में काबिज हुई आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में हार गई जिसके बाद कलह उभर कर सामने आ गई। हार के बाद दिलीप पांडेय, आशीष तलवार, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह ने पद से त्यागपत्र दे दिया था। दबे सुर में यह आवाज भी उठने लगी थी कि केजरीवाल को संयोजक पद से हट जाना चाहिए। 

    मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक ऐसे चला घटनाक्रम

    मंगलवार शाम 5 बजे -कुमार विश्वास ने गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने आवास पर मीडिया के समक्ष पार्टी पर सवाल खड़े किए

    6:15 -उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर मीडिया से कुमार विश्वास के पीएसी की बैठक में नहीं आने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास पार्टी फोरम में बात न रखते हुए मीडिया के सामने बयान जारी कर रहे हैं। सभी को समझ में आ रहा है कि इससे किसे फायदा हो रहा है।

    रात 8.30 -'आप' नेता संजय सिंह और आशुतोष, कुमार विश्वास के घर पहुंचे। बताया गया कि उन्हें केजरीवाल ने बात करने के लिए भेजा है।

    रात 10 - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुमार विश्वास को मनाने उनके घर पहुंचे और 10 मिनट रुकने के बाद उन्हें साथ ले गए। केजरीवाल के घर पहुंचने के बाद लगभग एक घंटे तक कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह से बातचीत हुई।

    12 बजे- कुमार विश्वास फिर अपने घर पहुंचे। जहां दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा, इमरान हुसैन, विधायक मनोज कुमार के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे। तड़के तीन बजे तक कुमार विश्वास ने उनके साथ बैठक की। बुधवार सुबह 11 बजे पीएसी की बैठक बुलाने की बात हुई।

    बुधवार सुबह 11 बजे - अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक में कुमार विश्वास हिस्सा लेने पहुंचे। वहां अमानतुल्ला खान द्वारा जारी किए वीडियो और कार्यकर्ताओ के सम्मान के मुद्दों पर सहमति बनी और अमानतुल्ला को पार्टी से निलंबित करने की कार्रवाई की गई।