सेक्स CD पर बोले अन्ना- 'कहां है AK का स्वराज', AAP विधायक ने मांगा मार्गदर्शन
सीडी कांड की गूंज अन्ना हजारे के कानों तक पहुंची तो वह भी विपक्ष की तरह केजरीवाल पर तंज करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि क्या केजरीवाल का स्वराज यही है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। एक बार फिर सामजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल के स्वाराज पर सवाल उठाया है। उन्होंने केजरीवाल द्वारा नेताओं के चयन पर बड़ा सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी पर तंज किया। इस बीच पंजाब के एक आप विधायक ने खत लिखकर मार्गदर्शन मांगा है।
केजरीवाल के मंत्री रहे संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमीमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे ने निशाना साधा है। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे अन्ना हजारे ने पूछा है कि क्या यही केजरीवाल का स्वराज है? अन्ना और केजरीवाल राजनीति में आने के सवाल पर ही अलग हुए थे। अन्ना ने कहा कि उन्होंने पार्टी बनाते समय ही आप कार्यकर्ता के चरित्र पर ध्यान देने को कहा था लेकिन केजरीवाल ने उनकी बात नहीं सुनी।
इस बीच पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर सवाल खड़ा करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने समाजसेवी अन्ना हजारे को पत्र लिखकर उनसे परामर्श मांगा है।
सहरावत ने लिखा है कि अरविंद और मनीष की तरह आप से मुझे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और उम्मीद करता हूं कि हम इस छोटी सी नई पार्टी को देश के फलक पर एक बड़ा विस्तार देंगे।
जानें, किसने दिया सेक्स सीडी में बर्खास्त मंत्री को धोखा, क्या है सीडी का सच
देवेंद्र ने पत्र में लिखा है कि पार्टी में एक मंत्री से लेकर अहम प्रभारी पर गंभीर आरोप लगे हैं और मेरे क्षेत्र के वोटर असहज सवाल करते हैं। इससे मैं बेहद कष्ट में हूं कि पार्टी जिस तरह से अपने आदर्शों से भटक रही है। मैं भी भटक सा रहा हूं और मेरा मार्गदर्शन करें।
AAP नेता आशुतोष पर NCW अध्यक्ष का हमला, कहा 'उनके विचार ओछे'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में विवाद कम होता नहीं दिख रहा। पंजाब में 'आप' की महिला विंग की हेड बलजिन्दर कौर ने दिल्ली के 'आप' विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सहरावत विरोधियों के इशारे पर पंजाब की औरतों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। बलजिन्दर कौर ने कहा कि कर्नल सहरावत पार्टी के साथ जुड़ने के समय से ही 'आप' नेताओं की आलोचना करते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।