Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल सिक्सर : दिल्ली की नैय्या पार लगाने आज उतरेंगे वीरू!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2013 11:19 AM (IST)

    मुंबई इंडियंस की टीम दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। मुंबई मंगलवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने अगले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। रिकी पोंटिंग की टीम अपनी ऑलराउंड क्षमता से किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है, लेकिन अब तक उसके बल्लेबाज क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।

    Hero Image

    मुंबई। मुंबई इंडियंस की टीम दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। मुंबई मंगलवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने अगले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। रिकी पोंटिंग की टीम अपनी ऑलराउंड क्षमता से किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है, लेकिन अब तक उसके बल्लेबाज क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन-रिकी चाहेंगे चमकना :

    चेन्नई के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग की सलामी जोड़ी पहली 20 गेंदों में ही पवेलियन लौट गई थी जिसमें तेंदुलकर तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। ये दोनों अब मुंबई के पहले घरेलू मैच में अपनी दमदार बल्लेबाजी की झलक दिखाना चाहेंगे। मुंबई की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है और श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के टीम से जुड़ने से इसे और मजबूती मिलेगी। वह पीठ में तकलीफ के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।

    सहवाग के खेलने की उम्मीद :

    दूसरी तरफ दिल्ली की टीम अपने दोनों मैच गंवा चुकी है और उसे अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। टीम को केविन पीटरसन और जेसी राइडर जैसे खिलाडि़यों की कमी खल रही है, जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा टीम को पहले दो मैचों में वीरेंद्र सहवाग की सेवाएं भी नहीं मिली जिनकी पीठ में तकलीफ है। टीम को मंगलवार को उनकी वापसी की उम्मीद है जिससे बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

    मोर्केल बनाएंगे गेंदबाजी मजबूत :

    पिछले साल पर्पल कैप पाने वाले मोर्नी मोर्केल की अनुपस्थिति के बावजूद दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत दिखी और मुंबई के खिलाफ इस दक्षिण अफ्रीकी की वापसी से इसमें और सुधार की उम्मीद है। तेज गेंदबाजों आशीष नेहरा और उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर