Move to Jagran APP

IPL 2024: शाह रुख खान के बेटे अबराम में दिखी क्रिकेटर बनने की पहली झलक! शानदार गेंद डालकर रिंकू सिंह के उड़ा दिए होश- Video

आईपीएल 2024 में शाहरुख खान अपनी केकेआर टीम को लगातार सपोर्ट करने स्टेडियम पर पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान शाहरुख खान के बेटे अबराम रिंकू सिंह के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अबराम की बॉलिंग स्किल्स देख हर कोई खुश हो गया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Mon, 29 Apr 2024 03:13 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:13 PM (IST)
VIDEO: Abram Khan की गेंद देख Rinku Singh के उड़ गए होश

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले केकेआर की एक ट्रेनिंग सेशन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान के छोटे बेटे अबराम खान अपनी गेंदबाजी स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

loksabha election banner

वायरल वीडियो में अबराम खान रिंकू सिंह के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें अबराम की गेंद का सामना करने में रिंकू भी फेल हो गए।

Abram Khan की गेंद देख Rinku Singh के उड़ गए होश

दरअसल, वायरल वीजियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अबराम खान (Abram Khan) रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एक यॉर्कर गेंद डालते हुए नजर आ रहे हैं। इस गेंद को देख केकेआर के बैटर रिंकू सिंह के भी होश उड़ गए और वह कोई शॉट नहीं लगा सके और जमीन पर बैठकर गेंद को देखते नजर आए। इस वीडियो में शाहरुख खान को केकेआर टीम की जर्सी पहने हुए देखा जा रहा हैं। ऐसे में फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि अबराम खान भविष्य के क्रिकेटर होंगे।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए Brian Lara ने चुने अपने पसंदीदा 15 भारतीय खिलाड़ी, इस क्रिकेटर को बाहर करके चौंकाया

IPL 2024 में KKR का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 8 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि श्रेयर अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने तीन मैचों में हार का सामना किया है। केकेआर की टीम को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स से 8 विकेट से हार मिली थी। मौजूदा समय में केकेआर की टीम 10 अंक के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.